अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा कि, जहां शिफ्ट हो रहे हैं वहां वोटर आईडी कैसे बनेगा और बनेगा भी तो इसके लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
नई दिल्ली. अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा कि, जहां शिफ्ट हो रहे हैं वहां वोटर आईडी कैसे बनेगा और बनेगा भी तो इसके लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड का एड्रेस बदलवा सकते हैं.
साल के शुरू होते ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप भी वोट डालने के लिए तैयार हो जाइए. अगर आप फर्स्ट टाइम वोटर हैं तो आप जल्दी से अपना वोटर आईडी कार्ड (how to make voter id) भी बनवा लीजिए.
घर बैठे Voter कार्ड में ऐसे बदलें अपना एड्रेस
>> सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल लॉगिन या रजिस्टर करना है.
>> इसके बाद ‘Correction of entries in electoral roll’ सेक्शन को चुनना होगा.
>> नया पेज ओपन होने पर फॉर्म 8 आपको दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
>> अब वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन का ऑप्शन नजर आएगा.
>> यहां पर मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें साथ ही अपना एड्रेस भी भर दें.
>> जानकारी देने के बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. जिसमें एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार, लाइसेंस शामिल है.
>> अब आपको जो भी जानकारी बदलनी है, उसे चुनना है. उसमें अगर नाम है तो नाम का टैब चुने और कुछ और है, तो उसका टैब.
>> अब आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस सब्मिट करना होगा
>> अब सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. कुछ ही समय में वेरिफिकेशन के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा.