इंडियन स्टार्टअप्स के लिए साल 2022 बेहतरीन नजर रहा है. इस साल भारतीय मुंबई स्थित एडटेक स्टार्टअप लीड (LEAD) यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहली एडटेक कंपनी बन गई है. एडटेक स्टार्टअप ने अपनी सीरीज ई फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर जुटाए हैं
नई दिल्ली. इंडियन स्टार्टअप्स के लिए साल 2022 बेहतरीन नजर रहा है. इस साल भारतीय मुंबई स्थित एडटेक स्टार्टअप लीड (LEAD) यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहली एडटेक कंपनी बन गई है. एडटेक स्टार्टअप ने अपनी सीरीज ई फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व वेस्टब्रिज वेंचर्स और जीएसवी वेंचर्स ने किया था. कंपनी इस पूंजी का उपयोग स्टूडेंट्स के स्कूली एजुकेशन एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए करेगा.
यूनिकॉर्न का मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका वैल्यूएशन एक अरब डॉलर तक पहुंच गया हो. बता दें कि वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
Read More : PPF अकाउंट में बिना पैसा जमा किए भी होगी बंपर कमाई, ये है सुपरहिट फार्मूला
साल 2021 भी स्टार्टअप्स के लिए लिए था शानदान
आपको बता दें कि साल 2021 भी स्टार्टअप्स के लिए इंडस्ट्री के लिए काफी शानदान रहा था. पिछले साल भारत के 33 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुए थे. इस क्लब में शामिल होने वाला सबसे लेटेस्ट स्टार्टअप कार देखो था जिसने लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट से 250 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी.
500 से अधिक शहरों में होगा शुरू
कंपनी का कहना है कि यह भारत के 500 से अधिक शहरों में 5,000 स्कूलों के साथ शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश करेगा और वार्षिक राजस्व रन रेट $80 मिलियन होगा. इसका लक्ष्य करीब दो मिलियन छात्रों की सेवा करना है. कंपनी की योजना इस आय का उपयोग $1 बिलियन के वार्षिक राजस्व रन-रेट के साथ 25 मिलियन से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सस्ती शिक्षा प्रदान करने का है.
LEAD के को-फाउंडर सुमीत यशपाल मेहता और स्मिता देवराह ने कहा, एक बच्चा छह घंटे स्कूल में और केवल एक घंटा ट्यूशन में बिताता है. स्कूलों को सही तरीके से बदला जाता है, तो हमारे देश के भविष्य को बदलने की व्यापक क्षमता होती है. LEAD ने अपनी एकीकृत स्कूल प्रणाली के साथ इस दिशा में नई जमीन तोड़ी है. हमारा मानना है कि एडटेक में सरस्वती लक्ष्मी से आगे हैं.