All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TCS का बायबैक: 4500 रुपये के हिसाब से वापस खरीदा जाएगा शेयर, क्या आपको खरीदना चाहिए?

TCS buyback 2022 : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services / TCS) के 18000 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक (SHARE BUY BACK) को दी मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर क्या रखते हैं, जानिए.

नई दिल्ली. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services / TCS) के 18000 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक (TCS Buy Back) को दी मंजूरी दे दी गई है. 4500 रुपये के हिसाब से शेयर्स का बाय बैक होगा मतलब लगभग 16 प्रतिशत प्रीमियम प्राइस पर इसे खरीदा जाएगा. TCS का शेयर हमेशा से निवेशकों के पसंदीदा शेयर्स में से एक रहा है. कल ही कंपनी ने अपनी कमाई के आंकड़े दिए हैं जोकि अनुमान से तीन प्रतिशत ज्यादा हैं. ऐसे में अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर क्या रखते हैं, चलिए आपको बताते हैं.

उससे पहले, बता दें कि कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (TCS dividend) की भी घोषणा की है, जिसकी रिकॉर्ड तारीख 20 जनवरी, 2022 और भुगतान की तारीख 07 फरवरी, 2022 तय की गई है. बता दें कि ये बायबैक TCS का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक है.

4600 रुपये तक का टारगेट

Read More : Note पर लाइनें क्यों छपी होती हैं? जानें क्या होता है इसका मतलब और क्यों है जरूरी

जीएस (GS) ने टीसीएस के लिए बाय (Buy) रेटिंग दी और लक्ष्य को संशोधित कर 4657 रुपये कर दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और इसका डिमांड आउटलुक मजबूत है. ये भी अनुमान लगाया गया है कि साल 2022 में भी इसकी मजबूत डिमांड रहेगी.

एमएस (MS) ने TCS को ओवरवेट रेटिंग दी है. इसके लिए लक्ष्य 4400 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि इसकी ग्रोथ अच्छी रही है. इसकी तीसरी तिमाही में आय उम्मीदों से अधिक रही है. इसके अलावा मैनेजमेंट की कमेंट्री से साल 2022 में मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीदों को सहारा मिल रहा है. मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने निराश किया है, लेकिन ये कोई चिंता की बात नहीं है.

Citi ने कहा- बेचिए, 3580 रुपये का टारगेट

Citi ने TCS पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि कुल मिलाकर कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. इन्होंने इसका ईपीएस अनुमान बदलकर 0-1% कर दिया है. वित्त वर्ष 23 के लिए मार्जिन अजम्पशन 26% तय किया है. हालांकि बाय बैक नजदीकी अवधि में सपोर्ट कर सकता है लेकिन बिकवाली का दबाव बना रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top