All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex-Nifty बढ़त के साथ हुए बंद, Tata Steel के शेयर सबसे ज्‍यादा चमके

stock_market

इन्फोसिस (Infosys) टीसीएस (TCS) और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया। शाम को कारोबारी सत्र की समाप्ति पर बीएसई का मुख्‍य सूचकांक 61235 अंक पर बंद हुआ।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। इन्फोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS) और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया। शाम को कारोबारी सत्र की समाप्ति पर बीएसई का मुख्‍य सूचकांक 61,235 अंक पर बंद हुआ। टाटा स्‍टील और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्‍यादा 6.4 फीसद और 3.5 फीसद उछाल देखा गया। Nifty 50 18,257 अंक पर बंद हुआ।

एलकेपी सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि मेटल शेयरों के नाम गुरुवार को दिन रहा, जिनका इंडेक्‍स करीब 3.5 फीसद चढ़ गया। साथ ही फार्मा और PSE इंडेक्‍स ने भी बाजार को सपोर्ट दिया। एथेनॉल की मांग बढ़ने से शुगर स्‍टॉक भी चढ़े हैं। उनकी ग्रोथ मजबूत लग रही है। सीमेंट और आइटी शेयर    

सुबह के समय सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पावरग्रिड में थी। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इन्फोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इससे पहले बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 277.22 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में लगातार जारी तेजी के बीच चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 6,08,024.55 करोड़ रुपये बढ़ी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर पहुंच गया। इस तरह पिछले चार कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 1,548.2 अंक चढ़ा है। बाजार में जारी तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,77,22,916.43 करोड़ रुपये हो गया जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है।

विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी बाजार में तेजड़ियों के पूर्ण नियंत्रण को दर्शाती है। प्रमुख बैंकों के वित्तीय परिणाम शनिवार से आने शुरू हो जाएंगे। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ने से परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top