All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आ गया है चुनावी मौसम, घर बैठे फटाफट डाउनलोड कर लें Digital Voter ID कार्ड- जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Voter Card

Digital Voter ID Card: डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter ID Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. क्योंकि ये वोट डालने के अलावा एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी (e-EPIC card) इस्तेमाल किया जाता है.

Digital Voter ID Card: चुनाव नजदीक (Elections 2022) हैं ऐसे में अगर आपके पास वोट डालने के वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है या खो गया है, तो परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपके पास ऑप्शन है डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter ID Card) की. ये सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. क्योंकि ये वोट डालने के अलावा एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी (e-EPIC card) इस्तेमाल किया जाता है. आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day 2022) है. बीते साल इसी दिन चुनाव आयोग (Election Commission) ने Digital Voter ID कार्ड या Electoral Voter ID की अनाउंसमेंट की थी. इसे आप घर बैठै डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें Digital Voter ID डाउनलोड.

Read more:Kaam Ki Baat: शादी के बाद बदलना चाहती हैं अपना सरनेम, यहां समझें पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

क्या है Digital Voter ID

Digital Voter ID या electoral Voter ID की बात करें तो यह एक सुरक्षित पोर्टेबल फॉर्मेट वर्जन है. जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आप इसे Digi Locker App में अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको वोटर आईडी साथ रखने की जरूरत नहीं है. इस सुविधा को पिछले साल चुनाव आयोग की तरफ से पेश किया गया था. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शहर या राज्य बदलने पर आपको नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अनुरोध नहीं करना होगा. आप बस एड्रेस बदलकर electoral Voter ID का उपयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका.

Read more:LIC Credit Card: घर बैठे ऐसे बनवाएं कार्ड, दोगुने रिवॉर्ड प्वाइंट और डिस्काउंट समेत मिलेंगे कई फायदे

डाउनलोड करें Digital Voter ID Card

Digital Voter ID को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
जहां आपको डाउनलोड e-EPIC कार्ड का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको यहां लॉगइन व रजिस्टर्ड करना होगा.
फिर e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करें और यहां अपना EPIC नंबर डालें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
इस ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद आप e-EPIC पर क्लिक कर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top