गोवा में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत सभी 40 सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा. भाजपा ने गोवा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समावेशी घोषणापत्र बताया है. बीजेपी का वादा है कि गोवा में नीली क्रांति और सागरमाला परियोजनाओं में और तेजी लाई जाएगी.
Goa Assembly Election 2022: गोवा में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत सभी 40 सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र जारी करके राज्य के लोगों को अपने अगले 5 साल के लक्ष्यों को बता रहे हैं. पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रही हैं. अगर सरकार बनी तो युवाओं को क्या मिलेगा, बुजुर्गों, आम लोगों, किसानों को क्या मिलेगा, ऐसी तमाम बातें पार्टियों के घोषणापत्र का हिस्सा हैं. भाजपा ने भी गोवा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समावेशी घोषणापत्र बताया है.
Read More:Goa Election: ससुर के सामने भाजपा ने बहू को मैदान में उतारा, कांग्रेस की टूट गई आस
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘यह पूरी तरह से समावेशी घोषणापत्र है. इसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं. यह गोवा में सभी के विकास में मदद करेगा. हम निश्चित रूप से गोवा में अपने दम पर बहुमत हासिल करेंगे. सत्ता विरोधी लहर कोई कारक नहीं है.’ बता दें कि गोवा में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हर घर को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है.
गोवा बीजेपी इस बार राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 14 फरवरी को मतदान होना है और जारी अपने घोषणापत्र में उन्होने आम जन से वादा किया है कि अगले तीन वर्षों तक पेट्रोल-डीजल में मूल्य वर्धित कर (VAT) में बढ़ोतरी नहीं करेगी और सस्ते में आवास उपलब्ध कराएगी. बीजेपी का वादा है कि गोवा में नीली क्रांति और सागरमाला परियोजनाओं में और तेजी लाई जाएगी.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम अपने घोषणापत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने पिछले घोषणा पत्र का 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है और अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि बहुत सारे राजनीतिक दल हैं जो गोवा आए हैं और अपना घोषणापत्र लेकर आ रहे हैं. हमारी डबल इंजन सरकार इस घोषणापत्र को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
यही नहीं फुलबॉल प्रेमी गोवा में आने वाले दिनों में फीफा वर्ल्ड के आयोजन का भी संकल्प है. जीवन स्तर को साफ और सुन्दर बनाने के लिए के लिए गांव और नगरपालिका को पर्याप्त धन दिया जाएगा, पर्यटन के क्षेत्र में और विकास की गति तीव्र की जाएगी और बीजेपी ने अगले 10 वर्षों में गोवा को 50 अरब डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने का वादा भी किया है. दीन दयाल सेवा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन की राशि 3000 रुपये प्रतिमाह की जाएगी.
Read More:दावा: गोवा की 90 फीसदी आबादी को दी गई कोविड-19 वैक्सीन की एक खुराक
गोवा बीजेपी ने घोषणा पत्र तैयार करने के पहले सकल्प रथ गोवा के शहर और गांव में घुमाया था, आम लोगों की राय, सलाह ली गई, ईमेल और मोबाइल मेसेज के जरिए भी लोगों की जरूरतों और मशविरा को घोषणा पत्र तैयार करने में शामिल किया गया. मुख्यमत्री डॉ. प्रमोद सावंत, गोवा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री श्रीपद नायक की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा पत्र जारी किया.