All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indane Chhotu: अब किराने की दुकान में भी मिलेगा ये सिलेंडर, एड्रेस प्रूफ भी नहीं चाहिए-आपके काम की खबर

Indane Chotu: देश की बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इंडेन छोटू का कॉन्सेप्ट कुछ समय पहले लॉन्च किया था. जानें कैसे ये आपके काम आ सकता है.

Indane Chotu: अगर आपके पास गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ नहीं है और पैसे की भी दिक्कत है तो आपके पास अब एक आसान विकल्प है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का इंडेन छोटू आपकी ऐसी ही दिक्कतों को दूर करने के लिए है. इंडेन छोटू को इस परिकल्पना के साथ विकसित किया गया है कि शहरी और सब-अर्बन इलाकों में वो लोग भी सिलेंडर हासिल कर सकें जिनके पास ना तो एड्रेस प्रूफ हो और ना ही 14.2 किलो का सिलेंडर खरीदने के लिए हर बार पर्याप्त राशि हो.

ये भी पढ़ें: EPFO Pensioner Number या PPO नंबर खो गया है तो ना हों परेशान, ऐसे मिलेगा वापस

कल इंडियन ऑयल ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने इसके बारे में कल जानकारी देते हुए बताया कि आम ग्राहक 5KG FTL सिलेंडर अपने पास के किराना स्टोर या नजदीकी पेट्रोल पंप ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई एड्रेस प्रूफ भी नहीं देना होगा. इसके लिए उन्हें कोई प्री-बुकिंग भी नही करानी होगी. आप भी जानें कि क्या है ये इंडेन छोटू जिसके बारे में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

क्या हैं इसके फायदे
आप बिना गैस कनेक्शन, बिना एड्रेस प्रूफ के गैस सिलेंडर हासिल कर सकते हैं.
सरकारी पहचान पत्र आपके पास होगा तो आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं.
छोटू सिलेंडर देश के लगभग हर जिले में उपलब्ध है. 
इस आप घर पर भी डिलीवर करा सकते हैं पर इसके लिए आपको 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

ये भी पढ़ें: होली से पहले रेलवे ने किया बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल, रेलवे स्टेशन निकलने से पहले चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

क्या है इसे लेने की प्रक्रिया
इसे इंडेन के अधिकृत रिटेल आउटलेट के अलावा इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर से भी आसानी से ले सकते हैं. 
इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर से नियुक्त किए गए पॉइंट ऑफ सेल जैसे किराना स्टोर से भी ये इंडेन छोटू सिलेंडर हासिल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top