मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 1119 अंकों की तेजी के साथ 57,925 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी ने 324 अंकों की तेजी के साथ 17,000 के ऊपर 17,300 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing 17th March 2022: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सुबह बाजार खुलने के समय से ही तेजी बनी रही. रूस यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद निवेशक बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इस खरीदारी की बदौलत आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 1119 अंकों की तेजी के साथ 57,925 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी ने 324 अंकों की तेजी के साथ 17,000 के ऊपर 17,300 अंकों पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी. केवल आईटी सेक्टरों के शेयरों में थोड़ी बिकवाली नजर आई है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 28 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए है. जबकि केवल 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.