All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF Vs PPF: ईपीएफ-पीपीएफ समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं में किस स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज, जानें- यहां

EPF PPF

EPF Vs PPF: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर भुगतान की जाने वाली पीएफ ब्याज दर (PF INTEREST RATES) को चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा किए गए प्रस्ताव का बचाव करते हुए कहा है कि दर आज की वास्तविकताओं से तय होती है जहां अन्य छोटे बचत साधनों पर ब्याज दरें और भी कम हैं.

बता दें, ईपीएफओ (EPFO) केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश को मंजूरी देने के लिए वित्त मंत्रालय नोडल प्राधिकरण है.

यह भी पढ़ें:–Paytm Share Update: जानें क्यों अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर दी Paytm के शेयर खरीदने की सलाह?

ईपीएफ ब्याज दर

वित्त मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ (EPFO) के पास एक केंद्रीय बोर्ड है जो यह तय करता है कि किस दर को दिया जाना है … और उन्होंने इसे काफी समय से नहीं बदला है. उन्होंने इसे अब बदलकर 8.1 प्रतिशत कर दिया है. सीतारमण ने आगे कहा कि यह ईपीएफओ केंद्रीय बोर्ड द्वारा लिया गया एक निर्णय है जिसके प्रतिनिधियों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम है.

ईपीएफओ (EPFO) ने इस महीने की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर को चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया था. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए यह दर 8.5 प्रतिशत थी.

पीपीएफ समेत अन्य योजनाओं की ब्याज दरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्य योजनाओं की तुलनात्मक प्रचलित ब्याज दरों का हवाला देते हुए कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना 7.6 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (7.4 प्रतिशत) और पीपीएफ (7.1 प्रतिशत) प्रदान करती है, जबकि एसबीआई की 5-10 साल की सावधि जमा पर 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

यह भी पढ़ें:–क साल में दोगुना हुआ यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी आएगी और तेजी

उन्होंने कहा, “इस सब के साथ, ईपीएफओ ने इसे 8.1 प्रतिशत (ब्याज दर) देने का आह्वान किया है.” वित्त मंत्री ने बताया कि 40 साल से ईपीएफओ (EPFO) की दरों में कमी नहीं की गई है.

आज की वास्तविकताएं हैं, जो हमें ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णयों के संदर्भ में रखती हैं. इसे वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए आना बाकी है, लेकिन तथ्य यह है कि ये दरें हैं आज भी प्रचलित हैं और यह (EPFO) अभी भी बाकी की तुलना में अधिक है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top