All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एक साल में दोगुना हुआ यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी आएगी और तेजी

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) के शेयरों ने पिछले साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से रहे हैं। पिछले एक साल में रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर 251.50 रुपये से 512 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। एक साल के पीरियड में कंपनी के शेयरों में करीब 105 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 233.05 रुपये है। 

ब्रोकरेज हाउस ने दिया, 598 रुपये का टारगेट प्राइस

कोविड-19 के केस घटने के साथ ही घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर दी है। कंपनी के शेयरों के लिए ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग को ऐड (Add) से अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दिया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 598 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कोविड-19 के केसेज कम होने के साथ ऑफिस/मॉल्स ओपन हो रहे हैं और इंटरनेशनल ट्रेवल रफ्तार पकड़ रहा है। हमारा मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2023 की पहली तिमाही से कंपनी के एनुएटी और होटल बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। 

यह भी पढ़ें:–Paytm Share Update: जानें क्यों अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर दी Paytm के शेयर खरीदने की सलाह?

2 साल से कम में ही 5 गुना से ज्यादा हुआ पैसा 

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 2 साल से कम में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। निवेशकों का पैसा 5 गुना से ज्यादा हो गया है। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर 22 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 93.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर एनएसई में 22 मार्च 2022 को 511.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी निवेशक ने 22 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.45 लाख रुपये होता। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले 5 साल में इनवेस्टर्स को 242 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 540 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top