All for Joomla All for Webmasters
टेक

आ गया Multi-Device फीचर- अब बिंदास चलाओ WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में चला सकते हैं अकाउंट

WhatsApp multi device support Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने आखिरकार अपना मल्टी डिवाइस फीचर (multi device support feature) रोल आउट कर ही दिया है. मल्टी डिवाइस सपोर्ट अपडेट में अब यूजर्स वाट्सऐप ऐप को मल्टी डिवाइस में चला पाएंगे. अभी तक वाट्सऐप यूजर्स के पास इस फीचर को सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता था. लेकिन अब बीटा यूजर्स के लिए इसे एक्टिवेट कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा WhatsApp Multi Device सपोर्ट फीचर.

WhatsApp ने किया नया फीचर रोल आउट

व्हाट्सऐप के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर्स हर बार लॉग इन करने के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना ही एक साथ 4 डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट का यूज कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि बीटा रोलआउट के बाद से कई लोगों ने इस फीचर को सीधा वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया है.

यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है, जो अपने लैपटॉप पर काम करते समय व्हाट्सऐप का यूज करते हैं. अभी तक आपको लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का यूज करने के लिए स्मार्टफोन को कनेक्ट रखना पड़ता था. अब ऐसा नहीं होगा. बीट यूजर्स बिना स्मार्टफोन के भी लैपटॉप पर WhatsApp चला पाएंगे.

हर यूजर्स के लिए कबसे लागू होगा ये फीचर

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp इस फीचर को कुछ बदलावों और सुधारों के साथ Apple iPhone यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक और Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अगले महीने तक रोल आउट कर सकता है. हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

जल्द इस फीचर को भी किया जाएगा रोल आउट

इसके अलावा कंपनी ने मैसेज रिएक्शन फीचर को भी Beta Update के साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस पर भी पिछले कुछ समय से काम चला रहा था. जानकारी के मुताबिक, अभी यूजर्स को केवल 6 रिएक्शन इमोजी मिल रही हैं, जिसमें लाइक, लव, लाफ, सर्प्राइज्ड, सेड और थैंक्स शामिल हैं. Facebook और Instagram यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top