All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

झज्‍जर में सालभर में बढ़ी बिजली की 1610.53 लाख यूनिट खपत, गर्मियों के लिए बना रहे व्‍यवस्‍था

powersupply

जागरण संवाददाता,झज्जर : सालभर में झज्‍जर जिले की बिजली खपत साढ़े सात प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। जिसकी पूर्ति के लिए विभागीय स्तर पर भी अधिक बंदोबस्त तैयार करने की जरूरत है। ऊपर से गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मियों में बिजली की खपत और अधिक बढ़ जाती है। बिजली खपत की बात करें तो जून से लेकर सितंबर माह तक गर्मी का असर अधिक होने के कारण खपत भी अधिक रहती है। जिले में सालभर के दौरान बिजली पिछले साल से 1610.53 लाख यूनिट अधिक खपत हुई है। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां वर्ष 2020-21 (1 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 तक) में कुल 18991.41 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी, वहीं इस वर्ष 2021-22 (1 मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक) में 20601.94 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। जिससे साफ है कि बीते वर्ष के मुकाबले 7.82 प्रतिशत बिजली खपत बढ़ी है।

गर्मियों की शुरूआत होने के साथ ही बिजली निगम ने भी तैयारियां आरंभ कर दी है। ताकि गर्मियों में निगम व लोगों की सांस ना फूलें। आम तौर पर देखने को मिलता है कि गर्मियों के दिनों में लोड अधिक बढ़ जाता है। जिस कारण ब्रेक डाउन की समस्या भी आई रहती है। इसी समस्या को देखते हुए निगम ने पहले ही तैयारियां की हैं। जिसके तहत छह फीडर का बाइफ्रीकेशन करके लोड घटाया है। साथ ही सब स्टेशनों की मरम्मत की जा रही है। जिससे कि लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा निगम ने ब्रेकडाउन व बिजली कट की सूचना वाट्सअप, ऊर्जा मित्र एप व अन्य माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की भी प्रक्रिया की जाएगी। ताकि लोगों को बिजली कट व ब्रेकडाउन की सूचना मिल जाए और लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सके।

ये हुई बिजली खपत

महीना खपत

मार्च 2021 1644.11

अप्रैल 2021 1563.24

मई 2021 1452.58

जून 2021 1843.07

जुलाई 2021 2069.59

अगस्त 2021 2154.73

सितंबर 2021 1924.52

अक्टूबर 2021 1772.61

नवंबर 2021 1410.14

दिंसबर 2021 1667.69

जनवरी 2022 1627.85

फरवरी 2022 1471.81

नोट : सभी आंकड़े लाख यूनिट में हैं।

6 फीडरों की होगी बाइफ्रीकेशन

गर्मियों में बिजली के लोड को देखते हुए निगम द्वारा जिले के 6 फीडरों का बाइफ्रीकेशन किया जाएगा। इसके तहत इन छह फीडरों का लाड कम करने के लिए दूसरे फीडर बनाए जाएंगे। ताकि इन पर लोड अधिक होने के कारण लोगों को बिजली सप्लाई में बाधा ना हो। इसमें माजरा, लडायन, दहकोरा, फतेहपुर, गांधी चौक बहादुरगढ़ व बीपीएल बहादुरगढ़ फीडर शामिल हैं। इन सभी फीडरों का बाइफ्रीकेशन की तैयारी चल रही है।

-गर्मियों से पहले ही निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है। सभी जेई को निर्देश देकर मरम्मत कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही गर्मियों में ब्रेकडाउन से निपटने के लिए प्लान बनाकर काम किया जा रहा है।

जितेंद्र सिंह नारा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम, झज्जर।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top