All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI समेत इन बड़े बैंकों की स्कीम्स में मिलता है जबरदस्त रिटर्न, 1 अप्रैल से पहले उठा लें फायदा- हो जाएंगी बंद

Senior Citizens Special Fixed Deposit Schemes: SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की स्पेशल FD स्कीम्स इसमें शामिल हैं. ये स्कीम 1 अप्रैल 2022 से बंद हो जाएगी.

Senior Citizens Special Fixed Deposit Schemes: देश के कई बड़ें बैंक ऐसे हैं, जो सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को शानदार रिटर्न (Best Return Schemes) वाली स्कीम्स के बेनिफिट्स देते हैं. ऐसे में SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की स्पेशल FD स्कीम्स इसमें शामिल हैं. ये स्कीम 1 अप्रैल 2022 से बंद हो जाएगी. इन सभी बैंकों की तरफ से सीनियर सिटिजन्स की ये स्कीम्स मई 2020 में लॉन्च की गईं थीं. इससे पहले ही बैंक अपनी इन स्कीम्स को बंद करें, उससे पहले समय रहते आप इसका फायदा उठाया लें.

SBI वीकेयर डिपॉजिट स्पेशल FD स्कीम

देश के सबसे बड़े बनिक SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 में एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 0.80 फीसदी ज्यादा दर से ब्याज मिलेगा.

यह भी पढ़ें– Bank Strike: 28 और 29 को न जाएं SBI बैंक ब्रांच, एसबीआई ने ग्राहकों को कहा- नहीं हो पाएगा काम

Bank of Baroda स्पेशल FD स्कीम

BoB ‘स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम’ के तहत सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है.

ICICI बैंक स्पेशल FD स्कीम

ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘ICICI Bank Golden Years’ नाम की स्कीम चलाती है. इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम लोगों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest देती है.

HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD

HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ के नाम से एक स्कीम शुरू की थी. इसके तहत बैंक FD पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम ऑफर कर रहा है.

यह भी पढ़ें– 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, अभी जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे आप 

क्या है स्पेशल FD स्कीम

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को आम FD की तुलना में ज्यादा इंट्रस्ट मिलता है. हालांकि, अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं, लेकिन, स्पेशल FD में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है. सेलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50% तक के एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है, यानी रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1% तक ज्यादा ब्याज मिलता है.

स्कीम को कई बार बढ़ाया गया

इस स्कीम को बैंकों ने कई बार बढ़ाया है. इस स्कीम को पहले 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया, फिर 31 दिसंबर, फिर 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया, मार्च के बाद इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था फिर इसे 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया . उसके बाद इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया. ऐय जानते हैं कि कौन सा बैंक इस स्पेशल एफडी स्कीम के जरिए क्या ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top