1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस की मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम जैसी योजनाओं के ब्याज का पैसा कैश में भुगतान नहीं किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस की तरफ से इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यानी नए वित्त वर्ष में ब्याज पाने के लिए अब आपको इन योजनाओं से अपना बैंक अकाउंट या फिर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट लिंक करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें– PF काॅन्ट्रीब्यूटर को झटका, 1 अप्रैल से देना होगा टैक्स!
डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ब्याज का पैसा अब पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या फिर बैंक अकाउंट में ही क्रेडिट किया जाएगा। अगर निवेशक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, टर्म डिपाॅजिट या मंथली इनकम स्कीम से बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट लिंक करते हैं तो उन्हें चेक से भुगतान किया जाएगा।
क्या हैं अकाउंट लिंक करने के फायदे?
1- अगर ब्याज का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर होगा तो अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा।
2- निवेशक बिना पोस्ट ऑफिस गए ही ब्याज का पैसा निकाल पाएंगे।
3- ढेर सारे को भरने से भी छुट्टी मिल जाएगी।