नई दिल्ली. CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आवेदन प्रक्रिया कल यानी 6 अप्रैल से शुरू होगी. CUET 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में CUET 2022 परीक्षा के द्वारा देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.
बता दें कि यूजीसी ने आज बयान जारी करके बताया है कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाएगा. CUET का आयोजन 13 भाषाओं हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में किया जाएगा. खास बात यह है कि CUET के द्वारा स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी अपने यहां एडमिशन दे सकती हैं. बता दें कि सीयूईटी का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के कक्षा 12 के मॉडल पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा.
CUET 2022: जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी. इसके बात जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में एनटीए के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी) – 2022 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे https://cuet.samarth.ac.in और www.nta.ac.in पर विजिट करके विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा वित्त पोषित 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.