All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund SIP : नए वित्त वर्ष में इन स्कीम में लगा सकते हैं पैसा, जानें तीन साल में कितना दिया रिटर्न

mutual funds

नई दिल्ली. शेयर बाजारों में भारी उठा-पटक के बावजूद पिछला वित्त वर्ष म्यूचुअल फंड के लिए बेहतर रहा है. इस दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं (Mutual Fund Schemes) में निवेश 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 1,12,238 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. अगर बेहतर रिटर्न के साथ आपमें जोखिम लेने की क्षमता हैं तो एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश के साथ नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें गलत जानकारी फैलाने वालों पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी समेत 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक

इन योजनाओं में निवेश करते समय निवेशकों को यह जरूर देखना चाहिए कि फंड का तीन या पांच साल में प्रदर्शन (Return) कैसा रहा है. निवेश सलाहकारों की मानें तो बाजारों के वर्तमान हालात को देखते हुए एसआईपी में निवेश शुरू करने का यह सही समय है. अगल आप नए निवेशक हैं तो हालिया उतार-चढ़ाव का फायदा उठाकर निवेश के लिए बेहतर स्कीम चुन सकते हैं.

…तो बढ़ा सकते हैं यूनिट
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि पुराने निवेशक बाजार के हालिया उतार-चढ़ाव का लाभ उठाकर यूनिट बढ़ा सकते हैं. अगर जोखिम लेने की क्षमता है तो नए निवेशक लंबी अवधि के लिए मिड कैप, लार्ज कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में बेहतर स्कीम चुन सकते हैं. जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो इक्विटी सेविंग्स और हाइब्रिड योजनाओं में पैसा लगा सकते हैं.

तीन साल में पांच फंडों का प्रदर्शन
1. बैंक ऑफ इंडिया एएक्सए

सेगमेंट : स्मॉल कैप
रिटर्न : 37.61 फीसदी
10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 7.03 लाख रुपये
कुल एसेट : 241 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ेंफिशिंग के जरिये आपका बैंक खाता हो जाएगा खाली, जानिए बचने के उपाय

  1. केनरा रोबेको
    सेगमेंट : स्मॉल कैप
    रिटर्न : 34.56 फीसदी
    10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 7.33 लाख रुपये
    कुल एसेट : 2,024 करोड़ रुपये
  2. पीजीआईएम इंडिया
    सेगमेंट : मिड कैप
    रिटर्न : 34.53 फीसदी
    10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 6.70 लाख रुपये
    कुल एसेट : 4,360 करोड़ रुपये
  3. कोटक स्मॉल कैप
    सेगमेंट : स्मॉल कैप
    रिटर्न : 33.49 फीसदी
    10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 6.81 लाख रुपये
    कुल एसेट : 6,660 करोड़ रुपये
  4. एक्सिस स्मॉल कैप
    सेगमेंट : स्मॉल कैप
    रिटर्न : 32.46 फीसदी
    10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 6.21 लाख रुपये
    कुल एसेट : 8,263 करोड़ रुपये
    (सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top