All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar News: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का ‘कौशल’ दिखा रहे अभ्यर्थी, पुलिस ने अब तक 90 ‘मुन्ना भाई’ को दबोचा

सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा की जब से जांच शुरू की गई है, तब से लेकर अब तक कुल 90 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. सोमवार को पकड़े गए सभी 12 अभ्यर्थी पटना और आसपास जगहों के बताए गए हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में सोमवार को आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा में कुल 12 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. पुलिस की गिरफ्त में आए सारे अभ्यर्थी वैसे हैं, जिन्होंने पहले लिखित परीक्षा स्कॉलर की मदद से पास की और फिर खुद शारीरिक परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गए. लेकिन, पूर्व में अंकित अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर मैच न करने के कारण वे पकड़े गए.

अब तक 90 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

बता दें कि पकड़े गए सभी 12 फर्जी अभ्यर्थियों को भर्ती आयोग के पदाधिकारियों ने गर्दनीबाग थाने के हवाले कर दिया है. मंगलवार को इन सभी को जेल भेज दिया गया. ध्यान देने वाली बात है कि राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में आयोजित सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा की जांच जब से शुरू की गई है, तब से लेकर अब तक कुल 90 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. सोमवार को पकड़े गए सभी 12 अभ्यर्थी पटना और आसपास जगहों के बताए गए हैं.

इधर, गिरफ्तारी के बाद फर्जी अभ्यर्थियों के परिजन देर रात गर्दनीबाग थाने के बाहर नजर आए.  इस संबंध में जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि रात को भर्ती आयोग की ओर से 11 फर्जी अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग थाने में भेजा गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अभ्यर्थी देर रात पहुंचा और उसे भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी फर्जी अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

परीक्षा में 1371 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

मालूम हो कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में चल रहे सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा में सोमवार को कुल 1371 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 948 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि 411 अभ्यर्थी असफल रहे. इसी दौरान 12 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. इससे पहले भी 78  फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सेटिंग गिरोह ने बड़े पैमाने पर सेटिंग करा कर परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने का काम की थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top