All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Super 6 Stocks: इंट्राडे में दमदार कमाई करा सकते हैं ये शेयर, यहां पैसा लगा सकते हैं निवेशक

share

Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.

Super 6 Stocks: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए कई ऑप्शन्स हैं. यहां निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. यहां पोजीशनल टर्म के लिए भी दांव लगा सकते हैं. लेकिन पहले निवेशक के लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ेंMultibagger Penny Stocks: सिर्फ 8 रुपये तक के ये 4 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक दे रहे बंपर रिटर्न, आपने खरीदा?

Tata Steel 
प्रोडक्शन वॉल्यूम (India)- 4.75 मिलियन टन से बढ़कर 4.90 मिलियन टन      
प्रोडक्शन वॉल्यूम (Europe)- 2.66 मिलियन टन से घटकर 2.33 मिलियन टन   
डिलिवरी वॉल्यूम (India): 4.67 मिलियन टन से बढ़कर 5.12 मिलियन टन   

Bandhan Bank   
31 मार्च तक एडवांसेस 16% बढ़कर 1 लाख करोड़ (YoY)   
31 मार्च तक कुल डिपॉजिट 24% बढ़कर 96330 करोड़ (YoY)   

MARICO
कमजोरर ग्रामीण सेंटीमेंट और ग्लोबल कमोडिटी इन्फ्लेशन के कारन खपत का ट्रेंड में धीमापन दिखा    
सालाना आधार पर जनवरी-फरवरी 22 में FMCG वॉल्यूम में गिरावट दिखी    

ये भी पढ़ेंB ग्रुप के शेयर कराएंगे इस महीने अच्‍छी कमाई, जानिए क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय

TVS MOTOR   
JIO-BP के साथ मिलकर EV सॉल्यूसंश के लिए करार   
EV सॉल्यूसंश डेवलप करने के लिए करार   
2-3 व्हीलर के EV चार्जिंग इंफ्रा पर काम करेंगे   

MGL    
मुंबई में CNG के दाम 7 प्रति किलो से बढ़ाए    
PNG के दाम 5/SCM से बढ़ाए  

IGL    
दिल्ली में CNG के दाम 2.5/Kg से बढ़ाए   

Rain Industries   
विशाखापत्तनम में कैल्सीनर प्लॉट का आंशिक शटडाउन   
रॉ-पेट्रोलियम कोक की सप्लाई में 40% तक की कमी के चलते फैसला 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top