RBI guidelines for digital banking units: डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (DBUs) की स्थापना पर आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार इन इकाइयों में मिलने वाली सेवाओं में खाते खोलना, नकद निकासी और जमा, केवाईसी अपडेट, लोन और शिकायत रजिस्ट्रेशन शामिल हैं.
RBI guidelines for digital banking units: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि मौजूदा बैंक, लगातार खुली रहने वाली (24X7) डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स खोल सकते हैं. ये यूनिट्स दो तरह की होंगी- जहां पहले में कस्टमर्स खुद सभी सर्विसेज लेंगे, वहीं दूसरे में उन्हें इसके लिए मदद दी जा सकती है. सरकार ने आम बजट में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 जिलों में कम से कम 75 ऐसी इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Union Bank लेकर आई सुपर ऐप Union NXT, लोन लेना होगा आसान, एक ऐप में मिलेगा सारा समाधान
ये भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का ले सकते हैं फायदा, जानिए ऑनलाइन कैसे बुक करें सर्विस
कस्टमर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (DBUs) की स्थापना पर आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार इन इकाइयों में मिलने वाली सेवाओं में खाते खोलना, नकद निकासी और जमा, केवाईसी अपडेट, लोन और शिकायत रजिस्ट्रेशन शामिल हैं. गाइडलाइंस में कहा गया है कि, डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का अर्थ आमतौर पर उन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सेवाओं से होता है, जो लगभग पूरी तरह से डिजिटल रूप में होती हैं. जहां कस्टमर प्रोडक्ट या सर्विसेज खुद हासिल करते हैं.
दिशानिर्देशों के मुताबिक डिजिटल बैंकिंग में अनुभव रखने वाले अनुसूचित कमर्शियल बैंकों को आरबीआई से अनुमति लिए बिना टियर-1 से टियर-6 केंद्रों (बड़े केंद्रों से लेकर छोटे केंद्रों) में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोलने की अनुमति है.