All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

CM गहलोत को मिले स्मृति चिह्नों, उपहारों की होगी ऑनलाइन नीलामी, गरीबों के इलाज के लिए होगा कमाई का इस्तेमाल

राजस्थान के CM अशोक गहलोत उन्हें विभिन्न अवसरों पर मिले गिफ्ट्स की ऑनलाइन नीलामी करेंगे। गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नीलामी से प्राप्त राशि से जरूरतमंद एवं गरीब तबके के रोगियों का इलाज होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें विभिन्न अवसरों पर मिले स्मृति चिह्नों एवं उपहारों की ऑनलाइन नीलामी के लिए तैयार की गई वेबसाइट की सोमवार को शुरुआत की। इस वेबसाइट पर स्मृति चिन्ह की न्यूनतम दर प्रदर्शित की गई है। आगामी 25 अप्रैल को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इसके बाद तीन मई को स्मृति चिह्नों एवं उपहारों की ऑफलाइन नीलामी भी होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संकट की घड़ी में पीड़ित का हाथ थामने की इस गौरवशाली परंपरा पर आगे बढ़ते हुए मैंने स्मृति चिह्नों को ऑनलाइन माध्यम से नीलाम करने की यह पहल की है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग जरूरतमंद एवं गरीब तबके के रोगियों के उपचार के लिए किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के भीतर निरोगी राजस्थान के नाम से अलग से कोष बनाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘प्रिवेंटिव मेडिसिन’ को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। 

करीब 200 गिफ्ट्स की होगी नीलामी
गहलोत ने आशा व्यक्त की कि इस नवाचार से नीलामी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सकेगी। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भारत सेवा संस्थान के सचिव जी.एस. बाफना ने कहा कि ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से करीब 200 स्मृति चिह्न एवं उपहार नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्रीपरिषद के सदस्य, बोर्ड, आयोगों एवं निगमों के अध्यक्ष, विधायक, मुख्य सचिव उषा शर्मा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top