All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

खरगोन हिंसा: शिवराज सरकार ने जारी की एक करोड़ की सहायता राशि, सीधे दंगा प्रभावितों के खाते में जाएगी

शिवराज सरकार ने खरगोन के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर एक करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की है। यह राशि नुकसान के आधार पर हितग्राहियों तक सीधे पीड़ितों के खाते में भेजी जाएगी।

मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों ने बहुत से मकान-दुकान और वाहनों में आग लगा दी थी। इसी के साथ इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए थे। राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि दंगा प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई सरकार पहले अपने पास से करेगी फिर इस पैसे की वसूली दंगाई से की जाएगी। इसी क्रम में शिवराज सरकार ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर एक करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की है। यह राशि नुकसान के आधार पर हितग्राहियों तक खरगोन कलेक्टर के माध्यम से सीधे पीड़ितों के खाते में पहुंचाई जाएगी। 

आपको बता दें कि खरगोन में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस हिंसा में आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई थी। सरकार ने ऐसे 122 मकान, दुकान और वाहनों का सर्वे करवाया था, जिन्हें दंगे में नुकसान पहुंचा था। खरगोन कलेक्टर ने सर्वे के बाद लगभग दो करोड़ रुपये के नुकसान के बाद कही थी। सरकार को भेजे गए पत्र के बाद राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि खरगोन कलेक्टर को भेजी है।

सीधे खातों में जाएगी सहायता राशि
खरगोन हिंसा में प्रभावितों को सहायता के रूप में गृह विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आवंटित की गई है। सर्वे में बनाए गए प्रकरणों के आधार पर प्रभावितों के खातों में तत्काल राशि भेजी जाएगी। अब तक प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक 122 मकान, दुकान और वाहन जले थे जबकि 50 लोग हुए घायल थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top