Indian Railways: दिल्ली मंडल के होलम्बी कलां-नरेला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 60, 60-ए तथा 61 पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से 27 अप्रैल को चार घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर भी रद्द किया जा रहा है. साथ ही कई के मार्ग में परिवर्तन, रोककर चलाना और पुनः निर्धारित भी किया जा रहा है.
नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railways) के दिल्ली मंडल के होलम्बी कलां-नरेला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 60, 60-ए तथा 61 पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से 27 अप्रैल को चार घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते इस रूट पर कई ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर भी रद्द किया जा रहा है. साथ ही कई के मार्ग में परिवर्तन, रोककर चलाना और पुनः निर्धारित भी किया जा रहा है जो कि निम्नानुसार संचालित होंगी:-
ये भी पढ़ें– Toy Train: 118 साल बाद भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस राज्य को मिलेंगी तीन टॉय ट्रेन
रदद् ट्रेनें
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04449 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल रदद् रहेगी.
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं. ईएमयू स्पेशल रदद् रहेगी.
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रदद् रहेंगी.
आंशिक रूप से रदद् ट्रेनें
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14508 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी.
परिणामस्वरूप दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14507 दिल्ली जं. –फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी दिल्ली जं.-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
-दिनांक 26.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12449 मडगांव-चंडीगढ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-दिल्ली जं.-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी ये समर स्पेशल Trains
ट्रेन का समय पुर्ननिर्धारित
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया.
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस को दोपहर 03.45 बजे चलाया गया.
ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाना
-दिनांक 26.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20807 विशाखपट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली–बादली के बीच 65 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
-दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 10 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.