All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: अच्छी खबर, वाराणसी सिटी के लिए रेलवे चलाएगा दैनिक स्पेशल ट्रेन, इस दिन यहां से होगी शुरुआत

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत वाराणसी सिटी से 04 मई, 2022 से प्रतिदिन के लिए की जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत वाराणसी सिटी से 04 मई, 2022 से प्रतिदिन के लिए की जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को  कोविड-19 (Covid-19) नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ेंमई में पैसे से जुड़े ये चार बदलाव आपको प्रभावित करेंगे, समझ लीजिए पूरा डिटेल

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यात्री सुविधा हेतु 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी का संचलन 04 मई से वाराणसी सिटी से होगा और 05 मई से गोरखपुर से प्रतिदिन किया जाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 मई, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन सारनाथ से 22.43 बजे, औड़िहार से 23.10 बजे, सादात से 23.32 बजे, जखनियाँ से 23.46 बजे, दूसरे दिन दुल्लहपुर से 00.05 बजे, मऊ से 00.45 बजे, बेलथरा रोड से 01.15 बजे, लार रोड से 01.31 बजे, सलेमपुर से से 01.45 बजे, भटनी से 02.15 बजे, देवरिया सदर से 02.47 बजे, गौरी बाजार से 03.06 बजे तथा चैरी चैरा से 03.23 बजे छूटकर गोरखपुर 04.50 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 05 मई, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23.39 बजे, गौरी बाजार से 23.54 बजे, दूसरे दिन देवरिया सदर से 00.15 बजे, भटनी से 00.40 बजे, सलेमपुर से 01.01 बजे, लार रोड से 01.14 बजे, बेलथरा रोड से 01.30 बजे, मऊ से 02.05 बजे, दुल्लहपुर से 02.29 बजे, जखनियाँ से 02.42 बजे, सादात से 02.57 बजे, औड़िहार से 03.55 बजे तथा सारनाथ से 04.40 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 05.05 बजे पहुँचेगी.

ये भी पढ़ेंPower Crisis: बिजली की खपत अप्रैल में 13.6 फीसदी बढ़कर 132.98 अरब यूनिट हुई, जानें क्यों हो रहा है संकट

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top