Stock Market Crash: आज आरबीआई के नीतिगत दरें बढ़ाने के फैसले के चलते शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आ गई है. सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है और निफ्टी ने 16700 का लेवल तोड़ दिया है.
Stock Market Crash: आज रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश में नीतिगत दरों के बढ़ाने का एलान कर दिया और इसके असर से भारतीय शेयर बाजार क्रैश हो गया है. घरेलू शेयर बाजार 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं और बेहद बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आरबीआई ने रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है जिससे शेयर बाजार को जोरदार झटका लगा है.
क्या है इस समय शेयर बाजार का हाल
दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1144.31अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 55,831.68 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 344.50 अंक यानी 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 16,724.60 पर ट्रेड कर रहा है.
क्या है आरबीआई का फैसला
आरबीआई ने आज रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है और इसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी पर ले आया है. इसके अलावा आरबीआई ने कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर में भी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. सीआरआर अब 4.50 फीसदी पर आ गया है.