All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने के बाद टीम से थे बाहर, अब इंग्‍लैंड की क्‍लास लेने को तैयार कीवी खिलाड़ी

पिछले साल दिसंबर में एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर पूरे 10 विकेट लिए थे. वो इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के ‘एलीट क्लब’ में शामिल हो गए थे. हालांकि इस कमाल के बाद से ही उन्‍होंने कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेला.

वेलिंगटन. पिछले साल भारत के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल की टीम में वापसी हो गई है और अब वो इंग्‍लैंड की क्‍लास लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍हें अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

पिछले साल दिसंबर में पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर पूरे 10 विकेट लिए थे. वो इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के ‘एलीट क्लब’ में शामिल हो गए थे. हालांकि इस कमाल के बाद से ही उन्‍होंने कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेला. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी वो बाहर हो गए थे.

केन विलियमसन की भी वापसी
कप्तान केन विलियमसन की भी टीम में वापसी हो गई है. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था, लेकिन कोहनी की चोट के कारण इसके बाद वह कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में जिस टीम ने हिस्‍सा लिया था, उन 15 में से 13 खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है. हाल में उस टीम में शामिल बल्लेबाज रॉस टेलर और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने संन्यास ले लिया.  वहीं आईपीएल में बिजी कीवी खिलाड़ी शुरू में टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. ये खिलाड़ी अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाएंगे. लॉर्ड्स में 2 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व खिलाड़ियों की संख्या घटाकर 15 कर दी जाएगी.

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, ​​टॉम लाथम, हैमिश रदरफोर्ड, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ब्लेयर टिकर, कैम फ्लेचर, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, ट्रेंट बोल्ट.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top