Canara Bank Q4 Result: केनरा बैंक का चौथी तिमाही मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है और ये 1666 करोड़ रुपये हो गया. बैंक के एनपीए भी इस दौरान घटे हैं और ऐसेट क्वालिटी में सुधार आया है.
Canara Bank Q4 Result: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त हुई तिमाही में दोगुना से ज्यादा का शुद्ध मुनाफा कमाया है. बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 65 की बढ़त के साथ 1666.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 1010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
ये भी पढ़ें– जेट एयरवेज की यात्री सेवाएं इस महीने से होगी शुरू, 3 साल बाद एयरलाइन ने भरी उड़ान
केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी. एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, बैंक की ग्रॉस नॉन फफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) या फंसे कर्ज मार्च, 2022 के अंत में घटकर ग्रॉस अग्रिम का 7.51 फीसदी रह गए, जबकि मार्च 2021 के आखिर में यह 8.93 फीसदी रहा था.
केनरा बैंक के तिमाही नतीजों पर आज होगी कॉन्फ्रेंस
केनरा बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि इसके तिमाही नतीजों पर दोपहर 3.30 बजे कॉन्फ्रेंस की जाएगी और इसकी अध्यक्षता एमडी और सीईओ श्री एल वी प्रभाकर करेंगे.
जानें केनरा बैंक के तिमाही नतीजों की खास बातें
कीमत के लिहाज से ग्रॉस एनपीए 60,287.84 करोड़ रुपये से घटकर 55,651.58 करोड़ रुपये रह गया.
समीक्षाधीन तिमाही में नेट एनपीए भी घटकर 2.65 फीसदी या 18,668.02 करोड़ रुपये रह गया जो 3.82 फीसदी यानी 24,442.07 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें– LIC IPO: एलआईसी आईपीओ का रिटेल हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब, अब तक कुल 1.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
बैंक का बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए नेट लाभ दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 2,557.58 करोड़ रुपये था.
बैंक की कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीते वित्त वर्ष के लिए हरेक इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.