All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जेट एयरवेज की यात्री सेवाएं इस महीने से होगी शुरू, 3 साल बाद एयरलाइन ने भरी उड़ान

jet

नगदी संकट की वजह से 3 साल पहले जेट एयरवेज की उड़ाने रोक दी गई थीं, लेकिन आज इसने हैदराबाद एयरपोर्ट से टेस्टिंग उड़ान भरी और 90 मिनट बाद यहीं पर लैंड किया.

नई दिल्ली. नगदी संकट की वजह से 3 साल पहले जेट एयरवेज को अपनी सभी सेवाएं ठप करनी पड़ी थी. 3 साल बाद इस प्राइवेट एयरलाइन ने एक बार फिर से उड़ान भरी है. हालांकि, ये टेस्टिंग उड़ान थी, लेकिन इससे अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि जल्दी ही इसकी कमर्शियल उड़ान शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंLIC IPO: एलआईसी आईपीओ का रिटेल हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब, अब तक कुल 1.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

जेट एयरवेज ने टेस्टिंग उड़ान का वीडियो गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किया. जेट एयरवेज ने ट्वीट में लिखा- आज 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है. जेट एयरवेज ने फिर उड़ान भरी! यह हम सबके लिए बहुत भावनात्मक दिन है. इसका हम सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह दिन उन वफादार ग्राहकों के लिए भी बेहद खास है जिनके लिए जेट की दोबारा उड़ान शुरू होने का इंतजार करना भी मुश्किल हो रहा है.

इस महीने से शुरू होगी यात्री सेवा
इंडिगो एयरलाइन ने इस ट्वीट पर जेट एयरवेज को बधाई देते हुए नई शुरुआत की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं दी. जेट एयरवेज ने उम्मीद जताई है कि इसी साल सितंबर तक इसकी कमर्शियल उड़ान शुरू हो जाएगी. हवाई यात्री एक बार फिर से इस एयरलाइन से यात्रा कर सकेंगे. जेट के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल तीसरी तिमाही में यात्रियों के लिए जेट एयरवेज की उड़ान शुरू होने की उम्मीद है.

90 मिनट की टेस्टिंग उड़ान
टेस्टिंग उड़ान हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू हुई थी और 90 मिनट बाद यहीं पर इसने लैंड किया. जेट एयरवेज की बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट ने टेस्टिंग के लिए हैदराबाद से दिल्ली की उड़ान भरी थी. इससे पहले जेट एयरवेज ने एविएशन सेक्टर के दिग्गज संजीव कपूर को अपना सीईओ और श्रीलंकन एयरलाइंस के सीईओ रहे विपुला गुनातिलेका को सीएफओ नियुक्त किया था. संजीव कपूर ने स्पाइसजेट को भी मुसीबत से उबारने में अहम योगदान दिया था. साथ ही ऑपरेशन्स के लिए 200 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी.

ये भी पढ़ें FD Interest Rates: देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

वित्तीय संकट की वजह से 18 अप्रैल, 2019 को जेट एयरवेज ने आखिरी बार उड़ान भरी थी. इसके बाद कंपनी की उड़ान सेवाएं ठप हो गईं. इसके बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में इस एयरलाइन को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस प्रक्रिया में यूएई स्थित प्रवासी भारतीय कारोबारी मुरारी जालान और ब्रिटेन स्थित कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम ने जून 2021 जेट एयरवेज की बोली जीती थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top