LPG Cylinder Rate Cut 1st June: एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है क्योंकि आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम पर 135 रुपये की भारीभरकम कटौती कर दी गई है. जानें आपको राहत मिली क्या.
LPG Cylinder Rate Cut 1st June: आज 1 जून को एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) के नए रेट जारी हो गए हैं और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. ये सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की अच्छी खासी कटौती कर दी है जिसके बाद इंडेन सिलेंडर 135 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Singer KK Death: कुछ ऐसे थे गायक केके के अंतिम पल, सिंगर ने कही थी ये आखिरी बात
घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
घरेलू उपभोक्ताओं यानी 14.2 KG वाला सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस सिलेंडर पर आज कोई राहत नहीं मिली है. इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 19 मई वाले रेट पर ही बरकरार है.
जानें आपके शहर में सिलेंडर के घटे दाम (19 KG)
दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का मिलेगा
मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपये का मिलेगा
कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपये का मिलेगा
चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये का मिलेगा
अप्रैल-मई में लगातार बढ़े थे दाम
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में कई बार बढ़ोतरी हुई. मार्च में 19 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये का था वो 1 अप्रैल को 2253 रुपये पर आ गया. ठीक एक महीने पहले 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये का इजाफा हुआ. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये पर आ गया.
रसोई गैस (LPG) के दाम मई में कई बार बढ़े-घटे
मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दो बार बढ़े जिसके तहत 7 मई को घरेलू एलपीजी 50 रुपये महंगी हुई थी, जबकि 19 मई को भी 3.50 रुपये का इजाफा किया गया था. जिसके बाद घरेलू एलपीजी 1000 रुपये से पार हो गई. 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता किया गया था, वहीं 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये का इजाफा किया गया था.