All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा

Stock Market Close: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन फिर बिकवाली दिखी. सेंसेक्स 93 अंक से ज्यादा लुढ़क गया, जबकि निफ्टी भी लाल निशान पर बंद हुआ. आइये जानते हैं किन शेयरों ने आज निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है.

Stock Market Update Today: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 जून को भारतीय शेयर बाजार फिर लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 567.98 अंकों या 1.02% फिसद की गिरावट के साथ 55,107.34 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92% टूटकर 16,416.35 के लेवल पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें- Ministry of Labour : नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, श्रम मंत्रालय ने दी ये जरूरी जानकारी, क्या आपको मिल रहा 1,55,000 रुपये?

लाल निशान पर खुला था बाजार 

आज सुबह सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंक की गिरावट दिखी, वहीं निफ्टी भी फिसल गया. सुबह के ट्रेडिंग सेशन सेंसेक्स 532.44 अंक यानी 0.96% गिर कर 55,146.66 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 157.80 अंक गिर कर यानी 0.95% 16,411.75 पर कारोबार कर रहा था.

निवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा 

आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए. गौरतलब है कि सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25641305 करोड़ रुपये था. जबकि आज इंट्राडे में यह घटकर 25332370 करोड़ के करीब पहुंच गया. इसमें करीब 3.08 लाख करोड़ की कमी आई. आज सेंसेक्स का लो लेवल 54882 रहा है.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 7 जून को LIC के शेयर में 24.45  यानी 3.15% की गिरावट हुई और यह 752.90 रुपये पर आ गया. 

यह भी पढ़ेंCredit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट

सोमवार को भी रही गिरावट 

इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गया. सोमवार को सेंसेक्स 93.91 अंकों या 0.17% फिसद की गिरावट के साथ 55,675.32 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.11% टूटकर 16,565.75 के लेवल पर बंद हुआ. आज भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में भी मार्केट में गिरावट दिखी और प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 16,500 के नीचे आ गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top