All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Income Tax E-Filing Portal: फिर टैक्सपेयर्स को करना पड़ रहा E-Filing वेबसाइट में दिक्कतों का सामना, टैक्स विभाग ने इंफोसिस से समस्या दूर करने को कहा

income tax

Income Tax e-filing Portal Glitch: IT विभाग ने मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इंफोसिस को इसे ठीक करने को कहा है. कंपनी ने भरोसा दिया है कि वो प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर करने में जुटी है.

Income Tax e-filing Portal Glitch: टैक्सपेयर्स को एक बार फिर से इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नए ई-फाइलिंग वेबसाइट ( e-filing Website) में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने खुद अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ेंCredit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department)  ने ट्वीट कर लिखा है कि ई-फाइलिंग वेबसाइट ( e-filing Website) के सर्च फंक्शन ( Search Function) में दिक्कत हमारे ध्यान में आया है. इनकम टैक्स विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. इंफोसिस (Infosys) से इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा गया है. कंपनी ने भरोसा दिया है कि वो प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर करने में जुटी है. इनकम टैक्स विभाग ने अपने ट्वीट में इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ( Salil Parekh) को भी  टैग किया हुआ है. 

यह भी पढ़ेंMinistry of Labour : नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, श्रम मंत्रालय ने दी ये जरूरी जानकारी, क्या आपको मिल रहा 1,55,000 रुपये?

सालगिरह पर पोर्टल में खामी
आपको बता दें इनकम टैक्स के नए ई-फाइलिंग वेबसाइट के लॉन्च को आज ठीक एक साल पूरा हो गया है. 7 जून 2021 को नया वेबसाइट लॉन्च हुआ था. बहरहाल एक बार फिर टैक्सपेयर्स (Taxpayers) 2021-22 वित्त वर्ष और 2022-23 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न ( Income Tax Return) दाखिल करना शुरू करेंगे उसके पहले पोर्टल में दिक्कत होने से परेशानी बढ़ सकती है. बीते वर्ष भी वेबसाइट में कई बार दिक्कतें आई थीं जिसके चलते आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को कई बार एक्सटेंड करना पड़ा था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने इनकम टैक्स के नए पोर्टल की गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई थी. सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की आखिरी तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया था. देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने नया इनकम टैक्स पोर्टल तैयार किया था जिसे 7 जून 2022 को लॉन्च किया गया था. इनकम टैक्स रिटर्न के प्रोसेसिंग को 63 दिनों से घटाकर एक दिन करने के लिए नए ई-फाइलिंग पोर्टल को विकसित करने के लिए इंफोसिस को 4,200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top