Stock Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है और निफ्टी में 16500 के करीब के लेवल नजर आए हैं.
Stock Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है और निफ्टी में 16500 के स्तर नजर आए हैं. बाजार में आज जोरदार तेजी का रुझान बना रहा और सुबह कारोबार की शुरुआत भी अच्छे ऊपरी दायरे में हुई थी.
ये भी पढ़ें– ABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 59 लाख लोगों को मिला लाभ, जानें सभी डिटेल्स
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के दिन बीएसई का सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320.28 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 16,478.10 पर बंद होने में कामयाब रहा है.
दिनभर कैसी रही शेयर बाजार की चाल
आज दिनभर बाजार में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसमें खरीदारी होने से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूती की तरफ रहा है. चौतरफा लिवाली से भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी का कैसा रहा हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 38 शेयर तेजी के हरे निशान में बंद हुए और 12 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग बंद हुई है. बैंक निफ्टी में 139.40 अंकों के उछाल यानी 0.40 फीसदी की तेजी के बाद 35085.45 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें– Bank License Cancelled: आरबीआई ने इस बैंक पर की बड़ी कार्रवाई, जानें ग्राहकों के पैसों का क्या होगा
आज के चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो डॉ रेड्डीज लैब्स 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. बीपीसीएल 2.81 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64 फीसदी चढ़कर तो आयशर मोटर्स 2.63 फीसदी की मजबूती पर बंद हुआ है. बजाज ऑटो 2.13 फीसदी की बढ़त दिखाता हुआ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 4.18 फीसदी तो श्री सीमेंट 1.98 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. ग्रसिम में 1.60 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.56 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एनटीपीसी में 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.