All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Cryptocurrency Prices Today: पिछले 5 दिन में बिटकॉइन 15 फीसदी और Ethereum 25 प्रतिशत नीचे आए

cryptocurrency

Cryptocurrency Prices Today: आज सप्ताह के पहले दिन बिटकॉइन 25 हजार डॉलर के नीचे जाने के करीब पहुंच गया है. पिछले 5 दिन में बिटकॉइन लगभग 15 फीसदी टूट चुकी है. बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे में 3.50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

Cryptocurrency Prices Today: शेयर बाजारों के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की भी हालत खराब है. बल्कि कई मायनों में क्रिप्टो मार्केट ज्यादा बुरी स्थिति में पहुंच गया है. आज सप्ताह के पहले दिन बिटकॉइन 25 हजार डॉलर के नीचे जाने के करीब पहुंच गया है. सोमवार सुबह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 25,745 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी. पिछले 5 दिन में बिटकॉइन लगभग 15 फीसदी टूट चुकी है. बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे में 3.50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1.13 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है. Bitcoin के साथ-साथ दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की भी हालत खराब है. दूसरी बड़ी क्रिप्टो Ethereum की हालत तो और खराब है. पिछले 5 दिन में ये करेंसी लगभग 25 फीसदी गिर चुकी है. आज यह 1345 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है. यह पिछले 24 घंटे में 6 फीसदी से ज्यादा गिरी है.

Cardano 0.50 डॉलर के नीचे फिसली
कार्डानो की हालत बेहद खराब है और ये करेंसी आज 0.50 फीसदी के नीचे फिसल गई है. आज सुबह यह लगभग6 फीसदी की गिरावट के साथ 0.47 डॉलर पर चली गई है. पिछले 5 दिन में 27 फीसदी से ज्यादा गिरी है. कार्डानो सितंबर -21 में 3 डॉलर के करीब पहुंच गई थी. यानी एक साल अंदर ही इसकी कीमत 6 गुना कम हो गई है. मतलब एक लाख रुपए का निवेश एक साल में 20 हजार रुपए से कम हो गया है.

Dogecoin एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा टूटा
चर्चित करेंसी Dogecoin पिछले 5 दिन में 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. आज Dogecoin 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 0.061 डॉलर पर आ गया है. सालाना आधार पर देखें तो Dogecoin लगभग क्रैश हो चुकी है. यह एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है.

ये भी पढ़ेंNational Herald Case: यंग इंडियन कंपनी में डायरेक्टर बनने से लेकर विदेशी बैंक एकाउंट तक… राहुल का ED के इन 10 सवालों से कराया जा रहा सामना

50 फीसदी की गिरावट
बिटकॉइन से लेकर ईथर, सोलाना तक सब या तो अपने साल के लो पर गए हैं या उसके करीब आ गए हैं. 100 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन ट्रैक करने वाले MVIS CryptoCompare Digital Assets 100 Index आज 7 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है. इस साल इसमें लगभग 50 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top