All for Joomla All for Webmasters
समाचार

National Herald Case: यंग इंडियन कंपनी में डायरेक्टर बनने से लेकर विदेशी बैंक एकाउंट तक… राहुल का ED के इन 10 सवालों से कराया जा रहा सामना

एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मार्च किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है.
सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया.

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में इस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मार्च किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है. सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस यूथ प्रसिडेंट श्रीनिवास समेत कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ेंRailway Update: आज ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल कर दी 143 ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट

इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी को ईडी के सामने आज कई सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं. ईडी की तरफ से एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की जाएगी. राहुल गांधी के साथ ईडी के पहले चरण की पूछताछ खत्म हो चुकी है. अब दूसरे चरण के लिए पूछताछ की जा रही है. आज राहुल को जिन सवालों से सामना करना पड़ रहा हैं उसमें-

राहुल से ईडी के सवाल-

1-यंग इंडियन कंपनी से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं?

2-इस कंपनी में आप डायरेक्टर कैसे बने?

3-आपने शेयर किस तरह से खरीदें?

4-शेयर खरीद के लिए कोई पैसा दिया था?

5-यदि दिया था तो किस बैंक खाते से किस तरह?

6-राहुल गांधी से सवालों के पहले बंच में पूछा जाएगा कि आपके कितने बैंक अकाउंट हैं ?

7- किस किस बैंक में एकाउंट है ?

8- क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है?

9-यदि है तो उसकी जानकारी?

10-आपकी जायदाद कहां कहां हैं? क्या विदेश में भी जायदाद हैं ? यदि हां तो उनकी डिटेल

कांग्रेस नेताओं का सड़क पर शक्ति प्रदर्शन

इसस पहले, ईडी दफ्तर के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल ही चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी ऑफिस पहुंचा. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई. मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को बीजेपी का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है.

राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया था और दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी. ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिये कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा था क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Card: रिश्तेदार की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का रखें ख्याल, वरना हो सकता हैं फ्रॉड

कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया

कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है. उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता. इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top