ट्रेन में सफर के दौरान चिंता का सबसे बड़ा कारण खाना होता है. राजधानी जैसी कुछ ट्रेनों में हालांकि बिना किसी शुल्क के खाना परोसा जाता है, लेकिन अगर आप बर्गर, डोसा या चाइनीज फूड खाना चाहते हैं, तो क्या करेंगे? आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सर्विस आपके खाने की समस्या को दूर करती है.
ये भी पढ़ें–:Father’s day 2022: गैजेट्स या शोपीस नहीं, अपने पिता को दें फाइनेंशियल प्लानिंग का गिफ्ट, नहीं रहेगी बुढ़ापे की टेंशन
नई दिल्ली . भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी लंबी दूरी की यात्रा के लिए जाना जाता है. भारत में ट्रेनें देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जाती हैं. हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में पेंट्री कार जोड़ी हैं. यही नहीं, राजधानी जैसी कुछ ट्रेनें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भोजन परोसती हैं. अगर आप ट्रेन में परोसे जा रहे खाना के बदले बर्गर, डोसा या चाइनीज फूड खाना चाहते हैं, तो क्या करेंगे?
अगर आप कुछ अलग खाना चाहते हैं, तो आपकी सेवा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पेश है. आपके पास आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सर्विस उपलब्ध है. आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर स्टेशन पर अपनी बर्थ पर खाना मंगा सकते हैं. यह काफी दिलचस्प है ना? यहां ट्रेन में सफर के दौरान अपने पसंदीदा भोजन को ऑर्डर करने तरीके बताए जा रहे हैं.
कन्फर्म टिकट या वेटिंग टिकट जरूरी
इस सर्विस के जरिये भोजन बुक करने के लिए आपको एक कन्फर्म टिकट या वेटिंग टिकट की आवश्यकता होगी. इसका कारण यह है कि खाना ऑर्डर करते समय आपको पीएनआर और ट्रेन विवरण दर्ज करना होगा. ई-कैटरिंग सर्विस ऑनलाइन के साथ कैश ऑन डिलीवरी भुगतान करने का विकल्प प्रदान करती है. फिलहाल ई-कैटरिंग सर्विस सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari Statement on EV: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐसा ऐलान, कार-बाइक चलाने वालों की हुई चांदी
तीन तरीके से कर सकते ऑर्डर
अगर ट्रेन में देरी होती है और भोजन नहीं दिया जाता है, तो पैसेंजर को पूरी रकम वापस की जाएगी. ट्रेन में सफर के दौरान आप तीन तरीके से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप ई-कैटरिंग वेबसाइट के जरिये ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप और 1323 पर कॉल करके खाना बुक कर सकते हैं.