येस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. हालांकि, नई दरें 1 साल या उससे अधिक की जमा अवधि वाली एफडी पर लागू होंगी. उससे कम मेच्योरिटी वाली एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने अब एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी फेहरिस्त में एक नया शामिल हुआ है येस बैंक. इसने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 18 जून से लागू हो गई हैं. हालांकि, ये बढ़ोतरी 1 से 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली एफडी पर की गई है.
ये भी पढ़ें– Agnipath Scheme: आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, ऑफर देखकर खुश हो जाएंगे ‘अग्निवीर’
अब 7 से 10 दिन की एफडी पर बैंक 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 से 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
ब्याज दरों का विवरण
बैंक 7 से 14 दिन की मेच्योरिटी वाली एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके बाद 15 से 45 दिन वाली एफडी पर 3.50 फीसदी, 46 से 90 दिन वाली एफडी पर 4.00 फीसदी और 3 से 6 महीने से कम की जमा वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके बाद 6 से 9 महीने में मेच्योर होने वाली जमाराशियों पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 9 महीने से 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर बैंक 5.00 फीसदी ब्याज दे रहा है. इनमें से कोई भी ब्याज दर चेंज नहीं हुई है.
बदली ब्याज दरें
बैंक ने 1 साल से 18 महीने से कम वाली एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसदी बढ़ाकर 6.00 फीसदी कर दी है. 18 महीने से 3 साल से कम की मेच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा. इसमें 0.50 फीसदी की वृद्धि की गई है. इसके बाद 3 से 10 साल की जमा अवधि वाली एफडी पर भी बैंक 6.50 फीसदी की दर से ही ब्याज देगा.
ये भी पढ़ें– Watch: भारत बंद के चलते ट्रैफिक जाम से दिल्ली-NCR का हाल बेहाल, रेंगकर चलने को मजबूर गाड़ियां
वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज
60 या उससे अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए बैंक 7 दिन से 3 साल से कम वाली एफडी पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 3-10 साल वाली एफडी पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 अधिक ब्याज ब्याज दे रहा है.
आरबीआई रेपो रेट
बता दें कि आरबीआई ने मई और जून में 2 बार रेपो रेट में इजाफा किया था. इसके बाद बैंकों को आरबीआई से मिलने वाला कर्ज 0.90 फीसदी तक महंगा हो गया. नतीजतन अधिकांश बैंकों ने लोन रेट में 2 से 3 बार वृद्धि कर दी. हालांकि, एफडी भी रेपो रेट में बदलाव से प्रभावित होती है इसलिए अब धीरे-धीरे एफडी निवेशकों को रेपो रेट में वृद्धि का लाभ मिलना शुरू हो रहा है.