All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 443 अंक भागा, 15,550 के पार बंद हुआ निफ्टी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 143.40 अंक यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 15,556.70 के स्तर पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. बीएसई और एनएसई में बुधवार की तुलना में गुरुवार को शुरुआती तेजी देखी गई. वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 143.40 अंक यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 15,556.70 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंFixed Deposit Rate: RBI के ऐलान के बाद इन तीन बैंक के ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले, आपका क‍िसमें है खाता?

टॉप लूजर और गेनर
गुरुवार के कारोबार में Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Eicher Motors, M&M और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Reliance Industries, Coal India, NTPC, Power Grid Corporation और Grasim Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 51,822.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी की टूटकर 15,413.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

2021-22 में विदेशी मुद्रा भंडार 30.3 अरब डॉलर बढ़ा: आरबीआई आंकड़े
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मूल्यांकन प्रभाव सहित मौजूदा मूल्य पर 30.3 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई. आरबीआई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 99.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. भुगतान संतुलन के आधार पर, मूल्यांकन प्रभावों को छोड़कर, विदेशी मुद्रा भंडार में 2021-22 के दौरान 47.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 87.3 अरब डॉलर था.

ये भी पढ़ें– What is FSSAI: खान-पान की चीजों से तो नहीं ब‍िगड़ रही आपकी सेहत? खरीदते समय ऐसे करें पहचान

मई 2022 में पांच गुना उछला घरेलू एयर ट्रैफिक
मई 2022 में घरेलू एयर ट्रैफिक (Domestic air traffic) में सालाना आधार पर भारी उछाल आया है और यह कोरोना के पहले के स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है. भारतीय विमानन कंपनियों ने घरेलू मार्गों पर 1.20 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. मई 2019 में 1.22 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई मार्गों पर यात्रा की थी. मासिक आधार पर भी मई में घरेलू एयर ट्रैफिक में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में स्‍पाइसजेट (SpiceJet) ने 89.1 प्रतिशत का उच्चतम लोड फैक्टर दर्ज किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top