All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

राशन कार्ड के नए नियम: इन 4 स्थितियों में रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड, यहां जानिए- क्या हैं नए नियम?

Ration

Ration Card New Rules: सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्डधारकों से कार्ड सरेंडर करने या रद्द करने की अपील की गई है. जो लोग कार्ड सरेंडर नहीं कर रहे हैं, अगर वे सरकार द्वारा कराए गए सत्यापन में पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंShare Market: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 443 अंक भागा, 15,550 के पार बंद हुआ निफ्टी

Ration Card Cancellation Rules: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन आखिरी दिनों में सरकार के संज्ञान में आया कि लाखों अपात्र लोग भी सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं.

हो सकती है कार्रवाई

इसके लिए सरकार की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि ऐसे लोग खुद अपना राशन कार्ड रद्द करवा लें. यदि राशन कार्ड रद्द नहीं किया गया तो सत्यापन के बाद खाद्य विभाग की टीम इसे रद्द कर देगी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

क्या हैं नियम?

यदि किसी कार्डधारक के पास अपनी आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लॉट/फ्लैट या मकान, चौपहिया वाहन/ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस, गांव में दो लाख से अधिक की पारिवारिक आय और शहर में सालाना तीन लाख है, तो वे तहसील व डीएसओ कार्यालय में राशन कार्ड को जमा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Fixed Deposit Rate: RBI के ऐलान के बाद इन तीन बैंक के ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले, आपका क‍िसमें है खाता?

की जा सकती है वसूली

सरकार के नियमों के मुताबिक अगर राशन कार्ड धारक कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो ऐसे लोगों का कार्ड स्क्रूटनी के बाद रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उस परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top