All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब: भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल, ये 5 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ!

इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही भगवंत मान सरकार में कुल 15 मंत्री हो (CM समेत) जाएंगे. जबकि पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 18 हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक ये 5 विधायक पंजाब सरकार में मंत्री बन सकते हैं…

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार शाम 5 बजे होगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी कैबिनेट में 5 नए मंत्री को शामिल करेंगे. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मान सरकार में कुल 15 मंत्री हो (CM समेत) जाएंगे. जबकि पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 18 हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक ये 5 विधायक पंजाब सरकार में मंत्री बन सकते हैं…

1. डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, अमृतसर दक्षिण से विधायक

2. अमन अरोड़ा, संगरूर की सुनाम सीट से दूसरी बार के विधायक

3. फौजा सिंह सरारी, गुरु हर सहाय से विधायक

4. चेतन सिंह जोड़ामाजरा, समाना, पटियाला से विधायक

5. अनमोल गगन मान, खरड़ से विधायक

उपरोक्त सभी नाम वे हैं, जो पंजाब में लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर जनता द्वारा विधायक चुके गए हैं. संगरूर लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी पर मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव बढ़ा है. दरअसल, अभी कई विभाग ऐसे हैं जो सीएम के पास हैं. व्यस्तताओं के कारण वह कई विभागों पर ध्यान नहीं दे पा रहे. आम आदमी पार्टी का मानना है कि सीएम वर्क लोड कम करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार जरूरी है.

भगवंत मान ने सत्ता संभालने के बाद अपनी कैबिनेट में 9 मंत्रियों को शामिल किया था. इनमें एक मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में फंसने के बाद पद और पार्टी से हटा दिया गया था. मंत्रिमंडल में अभी 9 विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है. भगवंत मान ने इससे पहले अपने मंत्रिमंडल में पूर्व में विधायक रह चुके हरपाल चीमा व मीत हेयर को ही मंत्री बनाया था. अन्य मंत्री पहली बार विधायक चुने गए हैं.

अभी ये है पंजाब सरकार की कैबिनेट का स्वरूप

भगवंत मान (मुख्यमंत्री)
हरपाल सिंह चीमा (वित्त, योजना, कार्यक्रम कार्यान्वयन, सहयोग, उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग)
डा. बलजीत कौर (महिला बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग)
हरभजन सिंह ईटीओ (ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग)
लाल चंद कटारुचक (फूड और सप्लाई विभाग खाद्य और नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले, वन, वन्य जीव विभाग)
गुरमीत सिंह हेयर (शिक्षा, खेल और युवा मामले विभाग)
कुलदीप सिंह धालीवाल (ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास, एनआरआइ मामले विभाग)
लालजीत सिंह भुल्लर (परिवहन, आतिथ्य विभाग)
ब्रह्म शंकर जिम्पा (जल आपूर्ति और स्वच्छता, राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग)
हरजोत सिंह बैंस (कानून और पर्यटन मंत्री, जेल विभाग)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top