All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

लॉन्च होते ही मार्केट में छा गई Maruti Brezza, 46,000 बुकिंग्स, जानें कितना वेटिंग पीरियड

अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है. वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बढ़ा रही है. इस कार की अब तक 46,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.

नई दिल्ली. नई मारुति ब्रेजा (All new Maruti Brezza) भारत में अब सेल के लिए उपलब्ध है. इस कार के एंट्री लेवल LXi मैन्युअल मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है. वहीं टॉप रेंज मॉडल ZXi ऑटोमेटिक वेरियंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही छा गई है.

4 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड
अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है. वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बढ़ा रही है. इस कार की अब तक 46,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी हैं.

4 ट्रिम्स में उपलब्ध
नई मारुति ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार ट्रिम्स में बाजार में उपलब्ध है. इस कार में 15L K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह गैसोलीन मोटर 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 103bhp पावर जेनेरेट करता है. बात करें कार के माइलेज की तो यह कार 20.15kmpl का माइलेज मैन्युअल वेरियंट के साथ देती है. वहीं ऑटोमेटिक वेरियंट 19.80kmpl का माइलेज देता है. कंपनी इस कार को CNG के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है.

नई ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, लेदर रैप्ड स्टियरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, 9 इंच टचस्क्रीन जो स्मार्टप्ले प्रो+ सॉफ्टवेयर से लैस है, जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी स्लॉट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स इस कार में मिलते हैं. यह कार कंपनी के सबसे पॉप्युलर मॉडल्स में से एक है. इसका प्रेडिसेसर मॉडल लंबे समय तक इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मॉडल्स में शामिल था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top