All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ashneer Grover Company: अशनीर ग्रोवर ने शुरू किया नया स्टार्टअप, जानिए कंपनी का नाम और काम

Ashneer Grover Update: अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. वित्तीय अनियमितिताओं के आरोप के बाद उन्हें ये कंपनी छोड़नी पड़ी, लेकिन अब अशनीर नई कंपनी शुरू कर आ रहे हैं.

Ashneer Grover Third Unicorn: भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ( Ashneer Grover) ने अपनी पत्नी माधुरी ग्रोवर ( Madhuri Grover) के साथ मिलकर नई कंपनी बनाई है. इससे पहले अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. अशनीर की नई कंपनी का नाम थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड (Third Unicorn Private Limited) रखा गया है. बता दें कि 14 जून, 2022 को अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर अपनी नई कंपनी को लेकर हिंट दिया था.

ये भी पढ़ेंविदेशी उड़ानें होंगी सस्ती, घरेलू एयरलाइंस को ATF पर नहीं देना होगा एक्साइज ड्यूटी

अशनीर ने दी जानकारी 

अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर बताया, ‘आज मैं 40 वर्ष का हो गया हूं. कई लोग कहेंगे मैंनें सबकुछ अनुभव कर लिया है और पूरा जीवन जी लिया है. जेनरेशन के लिए वैल्यू क्रिएट कर दिया है. लेकिन दूसरे सेक्टर में उतरने का अब समय आ गया है. अब थर्ड यूनिकॉर्न का समय आ गया है.’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ग्रोवर और माधुरी ग्रोवर ने 6 जुलाई, 2022 को ये कंपनी बनाई है और इस कंपनी का ऑथराईज्ड कैपिटल 20 लाख रुपये है जबकि पेडअप कैपिटल 10 लाख रुपये है. आपको बता दें अशनीर ग्रोवर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. लेकिन वित्तीय अनियमितिताओं के आरोप के बाद उन्हें ये कंपनी छोड़नी पड़ी. इसके बाद अशनीर ने नई कंपनी शुरू की है.

ये भी पढ़ेंHDFC, ICICI और Axis बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, आपको होगा फायदा

अशनीर ग्रोवर का इतिहास!

गौरतलब है कि भारतपे से पहले अशनीर ग्रोवर ग्रॉफर्स (Grofers) के साथ साल 2017 तक जुड़े थे, जो अब ब्लिकिंट ( Blinkit) है और अब इसे जोमैटो ( Zomato) ने खरीदने का फैसला कर लिया है. इसके अलावा, भारतपे और ग्रॉफर्स दोनों ही यूनिकॉर्न कंपनी रही है जिसके साथ अशनीर ग्रोवर जुड़े रहे हैं. आप जान लीजिए कि जिस भी स्टार्टअप कंपनी का वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा होता है उसे यूनिकॉर्न (Unicorn) कहा जाता है.बताया जा रहा है कि इस समय अशनीर अपनी नई कंपनी के लिए फंड इकठ्ठा कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top