All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

विदेशी उड़ानें होंगी सस्ती, घरेलू एयरलाइंस को ATF पर नहीं देना होगा एक्साइज ड्यूटी

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि डोमेस्टिक एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ (ATF) पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं वसूला जाएगा. यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से ही लागू हो गया है.

नई दिल्ली. इंटरनेशनल फ्लाइट्स से सफर करना अब सस्ता हो सकता है. दरअसल, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की खरीद पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राहत दे दी है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: ITR फाइल‍िंग पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से पहले र‍िटर्न नहीं भरा तो लगेगी पेनाल्‍टी

1 जुलाई, 2022 से ही लागू हो गया है एक्साइज ड्यूटी से राहत
मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि डोमेस्टिक एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं वसूला जाएगा. यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से ही लागू हो गया है.

ATF के निर्यात पर ₹6 प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी की हुई थी घोषणा
सरकार ने गत एक जुलाई को विमान ईंधन के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की थी. उसके बाद यह संदेह पैदा हो गया था कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस पर यह शुल्क लागू होगा या नहीं.

तेल मार्केटिंग कंपनियों की यह राय थी कि एटीएफ के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी लगने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को 11 फीसदी की दर से बेसिक एक्साइज ड्यूटी देना होगा. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस पर साफ किया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए डोमेस्टिक एयरलाइंस पर यह एक्साइज ड्यूटी नहीं लागू होगा. यह व्यवस्था विदेशी एयरलाइंस को एक्साइज ड्यूटी में दी जाने वाली छूट के अनुरूप ही होगी.

ये भी पढ़ेंHDFC, ICICI और Axis बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, आपको होगा फायदा

एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए एक स्वागत-योग्य कदम
केपीएमजी के टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा, ‘विदेश जाने वाले विमान के विमान ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी लागू होने से सरकार ने राहत दे दी है. यह एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए एक स्वागत-योग्य कदम है.’

पिछले महीने एटीएफ के दाम 16 फीसदी बढ़े थे
गौरतलब है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ की कीमतों में पिछले महीने को 16 फीसदी की वृद्धि की गई जो अब तक की गई सर्वाधिक वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ के दाम 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.2 प्रति लीटर) पर पहुंच गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top