Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रैक की कमी होने की वजह से 13 जुलाई को राजस्थान और गुजरात के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से अलग-अलग कारणों से ट्रेनों (Trains) को रद्द या फिर आंशिक तौर पर रद्द रखने का निर्णय लिया जाता रहता है. इस तरह के फैसलों से रेलयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने रैक की कमी होने की वजह से 13 जुलाई को राजस्थान और गुजरात के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा कश्मीर की सैर, जानें घूमने, ठहरने और किराए की पूरी जानकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 09543, असरवा-डूंगरपुर रेलसेवा दिनांक 13.07.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 09544, डूंगरपुर-असरवा रेलसेवा दिनांक 13.07.22 को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर-खुशी से उछल पड़ा हर लाभार्थी
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. ट्रेन संख्या 09543, असरवा-डूंगरपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.07.22 को असरवा से प्रस्थान की वह रेलसेवा हिम्मतनगर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिम्मतनगर-डूंगरपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 09544, डूंगरपुर- असरवा रेलसेवा दिनांक 12.07.22 को डूंगरपुर के स्थान पर हिम्मतनगर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा डूंगरपुर-हिम्मतनगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.