All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC करा रहा कश्मीर की सैर, जानें घूमने, ठहरने और किराए की पूरी जानकारी

kashmir

1 सितंबर से पटना से शुरू होने वाले आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में यात्रियों को हवाई जहाज से लाया और ले जाया जाएगा. रात को होटल के एसी रूम में यात्रियों को ठहराया जाएगा और ब्रेकफास्‍ट और लंच की व्‍यवस्‍था भी आईआरसीटीसी ही करेगा.

हाइलाइट्स

जन्‍नत-ए-कश्‍मीर टूर पैकेज एक सिंतबर से शुरू होगा.
इसकी अवधि छह दिन और पांच रात है.
पर्यटकों को श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग की सैर कराई जाएगी.

नई दिल्‍ली. कश्‍मीर की खूबसूरती के सभी कायल हैं. इसे धरती पर स्‍वर्ग कहा जाता है. हर किसी की हसरत होती है कि वो कश्‍मीर की खूबसूरत वादियों की सैर करें और यहां के खूबसूरत झीलों, पहाड़ों और झरनों को निहारे. अगर आपका इरादा भी कश्‍मीर घूमने का है तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है. आप काफी कम खर्च पर कश्‍मीर की यात्रा कर सकते हैं. भारतीय इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) कश्‍मीर के लिए स्‍पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.

ये भी पढ़ेंVietjet Airline Offer: 26 रुपये में म‍िल रहा हवाई ट‍िकट, देश छोड़ व‍िदेश घूमने का शानदार मौका; बस इस तारीख तक है ऑफर

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस टूर पैकेज का नाम जन्‍नत-ए-कश्‍मीर (IRCTC Jannat-e-Kashmir Tour Package) रखा गया है. छह दिन और पांच रात के इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी काफी शानदार सुविधाएं प्रदान करेगा. इस टूर में आप कश्‍मीर की सभी प्रमुख दर्शनीय जगहों की सैर कर सकते हैं.

क्‍या मिलेगा खास
एक सितंबर से पटना से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में यात्रियों को हवाई जहाज से लाया और ले जाया जाएगा. सैलानियों को श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग की सैर कराई जाएगी. रात को होटल में एसी कमरों में यात्रियों का ठहराया जाएगा. यात्रियों के ब्रेकफास्‍ट और डिनर की व्‍यवस्‍था इस टूर पैकेज में होगी. साथ ही घूमने के लिए गाड़ी का इंतजाम भी आईआरसीटीसी ही करेगा.

ये भी पढ़ेंRation Card: सरकार के रडार पर हैं ये राशन कार्ड धारक, जल्दी नहीं निपटाया ये काम तो हो सकती है FIR

ये है टूर प्‍लान
1 सितंबर 2022 को पटना से श्रीनगर ले जाया जाएगा. 2 सितंबर को कश्‍मीर के प्रमुख पर्यटन स्‍थल गुलमर्ग की सैर कराई जाएगी. तीन सितंबर को टूरिस्‍ट को पहलगाम ले जाया जाएगा. 4 सितंबर को सोनमर्ग के प्राकृतिक नजारों का दीदार सैलानी कर पाएंगे. पांच सितंबर को श्रीनगर की सैर टूरिस्‍ट करेंगे और 6 सितंबर को श्रीनगर से पटना के लिए यात्री उड़ान भरेंगे.

इतना आएगा खर्च
जन्‍नत-ए-कश्‍मीर टूर पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 48300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए 35900 रुपये प्रति व्यक्ति तथा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 35250 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. 5 से 11 साल तक के बच्‍चों के लिए अगर बैड नहीं लेते हैं तो 29950 रुपये देने होंगे वहीं 2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए 23850 रुपये प्रति बच्‍चा खर्च आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top