कैलेंडर का जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि कैलेंडर तारीख के साथ-साथ तीज-त्योहार के बारे में जानकारी देता है. कई लोगों के घर की दीवारों में कैलेंडर टंगा रहता है. कैलेंडर टांगने से पहले वास्तु के अनुसार सही दिशा की जानकारी जरूर होनी चाहिए.
हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र में चीजों को रखने की दिशा से लेकर स्थान तक, हर चीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है
ऐसी मान्यता है कि सही दिशा में सही कैलेंडर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है
वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. वास्तुशास्त्र में चीजों को रखने की दिशा से लेकर स्थान तक हर चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. वास्तुकारों के अनुसार, वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन न करने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति का जीवन सुखमय होता है. ऐसे ही एक चीज जो हर किसी के घर में जरूर मिल जाता है- वह है दीवार में टंगा कैलेंडर. वास्तुशास्त्र में कैलेंडर लगाने की सही तरीकों के बारे में बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि सही दिशा में सही कैलेंडर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. वास्तुशास्त्र में कैलेंडर को लेकर कई बातों को बताया गया है. आइए जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से वास्तुशास्त्र (Vastu) के अनुसार घर में कैलेंडर किस दिशा में लगाना चाहिए.
न लगाएं पुराना कैलेंडर
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी पुराने साल का कैलेंडर नहीं रखना चाहिए. साल बदलते ही कैलेंडर भी बदल देना चाहिए. पुराने कैलेंडर को दीवार में टांगना भी शुभ नहीं माना जाता है. कुछ लोग पुराना कैलेंडर अच्छा दिखने की वजह से नहीं हटाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आने वाले अच्छे अवसर कम हो जाते हैं, जबकि वहीं नया कैलेंडर नए कार्य करने की ऊर्जा देता है.
इस दिशा में लगाएं कैलेंडर
वास्तु के अनुसार, कैलेंडर को घर में उत्तर पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाना प्रगति को बढ़ाता है. पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य देव की दिशा भी पूर्व है. ऐसे में इस दिशा में कैलेंडर लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
दक्षिण दिशा में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा कई बार कैलेंडर के पन्नों में हिंसक जानवरों की की तस्वीर बनी होती हैं. ऐसे तस्वीर वाले कैलेंडर को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन तस्वीर वाले कैलेंडर से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.