All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

31 जुलाई से पहले अगर नहीं निपटाए 5 महत्वपूर्ण काम, तो बाद में पछताना पड़ेगा आपको

यदि आप भी चाहते हैं कि 31 जुलाई के बाद आपको कोई परेशानी न हो तो आपको पांच महत्वपूर्ण कार्य निपटा लेना चाहिएं. इनमें आईटीआर भरना, पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी करवाना और रसोई गैस बुक करवाना जैसे काम शामिल हैं.

हाइलाइट्स

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. बाद में जुर्माना भरना होगा.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को तुरंत e-KYC करा लेनी चाहिए.
गोवा में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पर खरीदने की अंतिम तारीख भी 31 जुलाई है.

नई दिल्ली. आज 28 जुलाई, गुरुवार है. 31 जुलाई बेहद करीब है. यदि आप भी चाहते हैं कि 31 जुलाई के बाद आपको कोई परेशानी न हो तो आपको पांच महत्वपूर्ण कार्य बिना देरी के निपटा लेना चाहिएं. ये काम चूंकि अलग-अलग हैं, इसलिए इनमें के कोई एक या दो काम आपके लिए भी लागू होते ही होंगे.

ये भी पढ़ेंRailway Concession to Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट में फिर मिलेगी छूट, लेकिन बदलेंगे नियम! जानिए सरकार का नया प्लान

इन पांच कामों में पीएम किसान योजना के लिए e-KYC कराना, सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना, गैस सिलेंडर बुक करना, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक कराना, और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना शामिल हैं. तो हम एक-एक करके सबके बारे में आपको बता रहे हैं.

ITR फाइल करना

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. यदि आप इस दिन तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करेंगे तो आपको बाद में फाइन के साथ इसे फाइल करना होगा. सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा में कोई एक्स्टेंशन अभी तक नहीं दी है. समय सीमा के बाद आईटीआर भरने वाले लोगों को जुर्माने के रूप में 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जुर्माना लेट फीस के रूप में लिया जाता है. यदि एक व्यक्ति की कुल आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो जुर्माना 1,000 रुपये है.

पीएम किसान योजना में e-KYC

यदि आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी भी हैं तो आपको तुरंत e-KYC करा लेनी चाहिए. इसकी अंतिम तारीख भी 31 जुलाई है. जो किसान e-KYC नहीं करवा पाएंगे, उन्हें 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ेगा.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पर खरीदना चाहते हैं तो गोवा सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आपको 31 जुलाई तक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना होगा और सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा. गोवा सरकार 31 जुलाई तक खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ही सब्सिडी देगी. टू-व्हीलर पर 30,000 रुपये, थ्री-व्हीलर पर 60,000 रुपये और चार पहिये वाली गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है.

ये भी पढ़ेंChanges From 1st August: 1 अगस्‍त से बदल जाएंगे ये न‍ियम, सीधे जेब पर असर डालने वाली इन चीजों को आज ही जान‍िए

बदल जाएगी सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती है. 1 अगस्त को पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के रेट तय करेंगी. इस बार कंपनियां रेट में इजाफा कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप सस्ते में सिलेंडर पाना चाहते हैं तो 5 दिनों के अंदर बुकिंग करा लें.

राशन कार्ड होल्डर को मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. सरकार ने मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए कुछ नए नियम भी जोड़ दिये हैं. इन नियमों के पालन के बाद ही लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिल पाएंगे. सरकार के फ्री तीन गैस सिलेंडर का लाभ के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है। पहला, लाभार्थी को उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है. दूसरा, इसके ल‍िए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है. ये लिंक 31 जुलाई 2022 तक कराना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top