All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PUBG के तर्ज पर चला गेम Battlegrounds Mobile India भी ब्लॉक, सरकार का IT कानून है वजह?

pubg

सूत्रों के हवालों से कहा गया है कि सरकार ने आईटी कानूनों के प्रावधानों के तहत क्राफ्टन के गेम को हटाने को कहा है. रिपोर्ट में मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि सरकार ने इस मामले में भी उन्हीं प्रावधानों का हवाला दिया है, जिनका हवाला 2020 में चीनी ऐप्स को बैन करने के लिए दिया गया था.

नई दिल्ली: बेटल-रोयाल फॉर्मेट के मोबाइल गेम PUBG को भारत में बैन हुए काफी वक्त हो चुका है. चीन की ओर से डेटा लीक के खतरे को देखते हुए कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन किया गया था. पबजी की पब्लिशर कंपनी Tencent Games चीनी थी. इसके बाद पबजी के ही तर्ज पर नया गेम आया BGMI (Battlegrounds Mobile India). इसे भारत में साउथ कोरिया की डेवलपर कंपनी Krafton लेकर आई थी. अब इस गुरुवार को भारत में इस गेम को भी गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. ने बैन कर दिया है. अचानक से बिना किसी जानकारी या आशंका के यह गेम गुरुवार को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हो गया, जिसके बाद इसके कारणों पर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:-Stock Market : केवाईसी में गलत पता दिया तो बंद हो जाएगा डीमैट अकाउंट, सेबी ने जारी किए नए नियम

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो BGMI को बैन करने के पीछे भी कुछ ऐसी ही वजहें हो सकती हैं. जानकारी है कि इस गेम को सरकार के नए आईटी कानूनों के तहत हटवाया गया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से कहा गया है कि सरकार ने आईटी कानूनों के प्रावधानों के तहत क्राफ्टन के गेम को हटाने को कहा है. रिपोर्ट में मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि सरकार ने इस मामले में भी उन्हीं प्रावधानों का हवाला दिया है, जिनका हवाला 2020 में चीनी ऐप्स को बैन करने के लिए दिया गया था.

बता दें कि भारत के आईटी कानून की 69A धारा के तहत सरकार को यह अधिकार है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों के मद्देनजर कुछ कंटेंट का पब्लिक एक्सेस हटा ले. इस धारा के तहत दिए गए आदेश अमूमन गोपनीय रखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-Adani Capital की 2024 तक IPO लाने की योजना, जुटाना चाहती है 1,500 करोड़ रुपये

रॉयटर्स की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को गूगल के प्रवक्ता की ओर से बयान आया था कि भारत सरकार के आदेश के बाद क्राफ्टन के गेम को ब्लॉक कर दिया गया है. 

दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने पिछले साल जुलाई में लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी की जगह पर एक नया मोबाइल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में पेश किया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई, 2021 को शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें:-Ola Uber Merger: ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल बोले- ये बिल्कुल बकवास है, हम कभी विलय नहीं करेंगे

 बता दें कि भारत सरकार ने सितंबर, 2020 में पबजी सहित 118 मोबाइल एप्लिकेशन को राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिख खतरा बताते हुए ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद क्राफ्टन की सहायक कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने कहा था कि चीन की टेन्सेंट गेम्स अब भारत में पबजी मोबाइल फ्रैंचाइज़ी को वितरित करने के लिए अधिकृत नहीं होगी. इसके बाद भारतीय बाजार के लिए एक नया गेम पेश करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top