कारोबार के अंत में सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,853.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 127.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. 12 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 17,500 के पार बंद हुआ. आज के करोबार में तेल-गैस, आईटी छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली जबकि मेटल, एनर्जी, ऑटो शेयरों में तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,853.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 127.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर और गेनर
सोमवार के कारोबार में M&M, Coal India, Bajaj Finserv, Hindalco Industries और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं BPCL, SBI, UltraTech Cement, Britannia Industries और Nestle India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को बाजार में वोलैटिलिटी देखने के मिली थी लेकिन कारोबार का अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
Syrma SGS Technology ने 209-220 रुपये तय किया आईपीओ का भाव
इंजीनियरिंग एंड डिजाइन कंपनी Syrma SGS Technology ने अपने आईपीओ का भाव 209-220 रुपये तय किया है. यह आईपीओ 12 अगस्त को खुलकर 18 अगस्त को बंद होगा. यह पिछले 2.5 महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा. इस आईपीओ की एंकर बुक 11 अगस्त को एक दिन के लिए खुलेगी. इस आईपीओ में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 33.7 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा.
ये भी पढ़ें– Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: फ्लिपकार्ट पर पाएं 12% तक कैशबैक, जानिए कार्ड के फीचर्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नए सिरे से आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
फिनकेयर स्मॉल फाइनैंस बैंक ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास फिर से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. सेबी ने बैंक को आईपीओ लाने के लिए एक साल का समय दिया था अ.ब यह समय समाप्त हो गया है और इस दौरान बैंक आईपीओ नहीं ला पाया. नियमों के तहत सेबी से मंजूरी मिलने के बाद किसी भी कंपनी को एक साल की भीतर आईपीओ लाना होता है. अगर कोई कंपनी इस दौरान इश्यू लाने में विफल रहती है, तो उसे सेबी के पास नए सिरे से मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा कराने होते हैं.