All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : सोना सस्‍ता-चांदी महंगी, आज क्‍यों आ रहा कीमतों में उतार-चढ़ाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का ताजा रेट

gold

ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से आज एमसीएक्‍स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. आज सोने का वायदा भाव गिरकर 52 हजार से नीचे आ गया है, जबकि चांदी के दाम बढ़े और यह 57 हजार से ऊपर चल रही है.

ये भी पढ़ें Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: फ्लिपकार्ट पर पाएं 12% तक कैशबैक, जानिए कार्ड के फीचर्स

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट की वजह से सोमवार सुबह भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव दिखा है. आज सोने की कीमत जहां 52 हजार से नीचे उतर आई, वहीं चांदी बढ़कर 57 हजार के ऊपर पहुंच गया है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा कीमत 30 रुपये गिरकर 51,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,793 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्‍द कीमतें 51,800 का स्‍तर पार कर गईं. सोना अभी पिछले बंद भाव से 0.06 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

चांदी ने बनाई तेजी
सोने के उलट आज चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव आज 50 रुपये बढ़कर 57,414 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 57,398 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई, लेकिन मांग बढ़ने से जल्‍द कीमतें 57,400 से ऊपर चली गई. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है.

ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या है भाव
आज ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है. रूस-यूक्रेन का तनाव कम नहीं होता देख सोने की कीमतों पर एक बार फिर दबाव दिखने लगा है. अमेरिकी बाजार में आज सोने की हाजिर कीमत 1,772.72 डॉलर प्रति औंस रही, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.14 फीसदी नीचे है. इसी तरह, चांदी की हाजिर कीमतों में भी आज गिरावट दिख रही है. चांदी की हाजिर कीमत 19.88 डॉलर प्रति औंस है. इसका मतलब है कि इसकी कीमतें पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी नीचे है.

ये भी पढ़ें– Share Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच फ्लैट खुला भारतीय बाजार

आगे क्‍या रहेगा सोने का भाव
कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि अभी सोने की कीमत पर भले ही दबाव दिख रहा है, लेकिन जल्‍द इसके भाव चढ़ने शुरू होंगे. ग्‍लोबल मार्केट में जैसे ही हालात सामान्‍य होंगे, सोने और चांदी की कीमतों में दोबारा तेजी आनी शुरू हो जाएगी. अगर सामान्‍य हालत पर अनुमान लगाएं तो साल के आखिर तक सोने की कीमत 54 हजार रुपये तक जा सकती है, लेकिन गिरने पर यह 48 हजार रुपये तक जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top