Property Price Hike : नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय संपत्तियों के आधार पर पूरे शहर को छह कैटेगरी में बांटा है. इसमे कैटेगरी A+, जिसमें सेक्टर -14 A, 15 A, 44 के केवल A और B ब्लॉक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– अच्छी खबर: PM Awas Yojana की अवधि दो साल के लिए बढ़ाई गई, कौन कर सकता है आवेदन?
नई दिल्ली. नोएडा में अब जमीन खरीदना पहले से काफी महंगा हो गया है. नोएडा प्राधिकरण ने शहरों में जमीन की कीमत 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं. प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई 205वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी कैटेगरी के हिसाब से 20% से 30% तक की गई है. प्राधिकरण ने आवासीय संपत्तियों के आधार पर पूरे शहर को छह कैटेगरी में बांटा है.
इसमे कैटेगरी A+, जिसमें सेक्टर -14 A, 15 A, 44 के केवल A और B ब्लॉक शामिल हैं. इस बार, A+ कैटेगरी के लिए रेट में बदलाव नहीं किया गया है. इन इलाकों में कीमत वर्तमान में 1,75,000 प्रति वर्ग मीटर चल रही है.
ग्रुप हाउसिंग रेट में 20 फीसदी बढ़ी
प्राधिकरण ने कैटेगरी A से D कैटेगरी की कीमतों में 20% और E कैटेगरी की कीमतों को पहले के 36,200 रुपये से बढ़ाकर 41,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है. इसमें कहा गया है कि ग्रुप हाउसिंग रेट में 20 फीसदी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी रेट्स में फेज 2 में 30 फीसदी की बढ़ोतरी बोर्ड मीटिंग के मुताबिक की गई है. इसके अलावा आईटी और आईटीईएस के फेस 1 और फेस 3 के जमीन के कीमतों में 20%, जबकि फेस टू में 30% की वृद्धि की गई है.
नई दिल्ली. नोएडा में अब जमीन खरीदना पहले से काफी महंगा हो गया है. नोएडा प्राधिकरण ने शहरों में जमीन की कीमत 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं. प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई 205वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी कैटेगरी के हिसाब से 20% से 30% तक की गई है. प्राधिकरण ने आवासीय संपत्तियों के आधार पर पूरे शहर को छह कैटेगरी में बांटा है.
इसमे कैटेगरी A+, जिसमें सेक्टर -14 A, 15 A, 44 के केवल A और B ब्लॉक शामिल हैं. इस बार, A+ कैटेगरी के लिए रेट में बदलाव नहीं किया गया है. इन इलाकों में कीमत वर्तमान में 1,75,000 प्रति वर्ग मीटर चल रही है.
ग्रुप हाउसिंग रेट में 20 फीसदी बढ़ी
प्राधिकरण ने कैटेगरी A से D कैटेगरी की कीमतों में 20% और E कैटेगरी की कीमतों को पहले के 36,200 रुपये से बढ़ाकर 41,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है. इसमें कहा गया है कि ग्रुप हाउसिंग रेट में 20 फीसदी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी रेट्स में फेज 2 में 30 फीसदी की बढ़ोतरी बोर्ड मीटिंग के मुताबिक की गई है. इसके अलावा आईटी और आईटीईएस के फेस 1 और फेस 3 के जमीन के कीमतों में 20%, जबकि फेस टू में 30% की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें– Stock Market: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन फैक्टर्स को ध्यान में रखकर करें निवेश?
कृत्रिम चिड़ियाघर बनाने को मंजूरी
शहर के कचरे के निपटान की समस्याओं को हल करने और इसे प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से सेक्टर-94 94 में ‘कृत्रिम चिड़ियाघर के नेचर ट्रेल’ की थीम पर आधारित ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है. इसके अलावा प्राधिकरण ने पिछली हाउसिंग ओटीएस योजना के तहत आवेदनों को फिर से आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया है और पहले आवंटित औद्योगिक संपत्तियों में डेटा केंद्रों के विकास से संबंधित नीति को मंजूरी दी गई है.