All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Johnson Powder: दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट बैन, पाउडर में जहरीला रसायन मिलाने का आरोप; 15 हजार करोड़ का लगा जुर्माना

Johnson Powder: जॉनसन एंड जॉनसन बंद करेगी प्रोडक्ट, कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए मामला

ये भी पढ़ें Delhi Police Traffic Advisory: फुल ड्रेस रिहर्सल आज, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर पढ़ें; 15 अगस्त तक बंद रहेंगे ये रास्ते

Johnson And Johnson Baby Powder Cancer:  घर- घर में इस्तेमाल किया जाने वाला जॉनसन  एंड जॉनसन पाउडर अब बंद होने जा रहा है. अगले साल 2023 में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अपने टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर (Talc Based Baby Powder) की बिक्री बंद कर रही है. दरअसल, अमेरिका में चल रहे कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते कंपनी को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा.
कंपनी अब दुनिया भर के पोर्टफोलियो से बेबी पाउडर हटाएगी यानी बेचना बंद करेगी.

कंपनी को क्यों लेना पड़ा ये फैसला? 

गौरतलब है कि 2020 में कंपनी ने अपने पाउडर की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद कर दी थी. दरअसल, इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार का हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर होने का खतरा हो सकता है. कंपनी पर 35 हजार महिलाओं ने बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में केस किए थे. इसके बाद से ही कंपनी पर पाउडर को लेकर सवाल उठ रहे थे.

बंद होगा बेबी पाउडर 

इस विवाद के बाद अमेरिका में इसकी मांग काफी कम हो गई थी. लेकिन मार्केट खराब न हो इसलिए कंपनी ने सेल घटने का हवाला देते हुए साल 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया, लेकिन अब भी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है. 

कंपनी पर लगा 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना

कंपनी के ऊपर पेज इस आरोप में अमेरिका की एक कोर्ट ने कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इस मामले में कोर्ट का कहना था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं, कंपनी पर आरोप था कि अपने प्रोडक्ट्स पर एस्बेस्टस मिलाती है. जज ने आदेश में कॉण्य को यहां तक कह कि कंपनी ने जो अपराध किया है उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें– Electricity Bill in Punjab: अगले महीने से म‍िलेगी फ्री ब‍िजली! पंजाब सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला, सुनकर खुशी से झूमे लोग

अमेरिका में पूरी तरह से बैन

अमेरिका में इस विवाद के बाद पूरी तरह से ये प्रोडक्ट बंद हो गया. आपको बता दें कि वहां पर 1894 से बेचा जा रहा जॉनसन बेबी पाउडर हर घर की पहली पसंद था. अमेरिका में 1999 से कंपनी की इंटरनल बेबी प्रॉडक्ट डिविजन इसका मार्केटिंग रिप्रेजेंटेशन करती थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top